उत्तर प्रदेश पशुपालन बजट 2019

पशु संदेश, 09 Feb 2019

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को  वर्ष 2019-20 का बजट प्रस्तुत किया। यह बजट कुल चार लाख 28 हज़ार 384 करोड़ रुपय के प्रवधानो में पशुपालन विभाग के हिस्से में क्या आया, चलिए ये जानते हैं :

पशुपालन एवं दुग्ध विकास

  • प्रदेश में गो समवर्धन हेतु पशुपालन एवं दुग्ध विकास के अलावा अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जा रहा है । प्रदेश में मदिरा की बिक्री पर विशेष फीस अधिरोपित की गई है जिससे प्राप्त होने वाले अनुमानित राजस्व 165 करोड़ रुपये का उपयोग प्रदेश के निराश्रित एवं बेसहारा गौ वंश के भरण-पोषण हेतु किया जायेगा ।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में गौ वंश के रख-रखाव एवं गौशाला निर्माण कार्यहेतु 247 करोड़ 60 लाख रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है ।
  • शहरी क्षेत्रों में कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय योजना हेतु 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है ।
  • पं.दीनदयालउपाध्यायलघुडयेरीयोजना के संचालन हेतु 64 करोड़ रुपये की व्यवस्था है, जिसके अन्तर्गत 10 हजार इकाइयों की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है ।
  • मथुरा में नई डेयरी की स्थापना हेतु 56 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित है ।
  • उत्तर प्रदेश दुग्ध नीति, 2018 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों हेतुवित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में 5 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है ।
  • दुग्ध समितियों का पुनर्गठन एवं विस्तारीकरण, कृषक प्रशिक्षण, तकनीकी निवेश, पशु प्रजनन तथा स्वास्थ्य कार्यक्रम योजनाओं हेतु 93 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है ।