अमूल ने की किसानों की आय में चार गुना वृद्धि

पशु संदेश, भोपाल | 22 जून 2017

देश भर में किसान कर्ज में डूबे हुए हैं और कर्ज माफी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अमूल से जुड़े दुग्ध उत्पादकों की आय में लगातार वृद्धि हो रही है | अमूल के दुग्ध उत्पादक किसानों  की आय में पिछले 7 साल में चार गुना वृद्धि हुई है | अमूल के दुग्ध उत्पादक किसानों की प्रगती को देख कर देश भर के किसानों को कृषी में पशु पालन और सहकारिता के महत्व को समझना और अपनाना चाहिये |

पिछले सप्ताह आनंद में संपन्न हुई गुजरात को ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) की 43वी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के बाद जारी विज्ञप्ती में बताया गया है कि, GCMMF के दुग्ध उत्पादकों की आय में पिछले 7 साल में चार गुना वृद्धि हुई है, यह अमूल मॉडल की कार्य कुशलता को दर्शाता है | विज्ञप्ती में दुग्ध उत्पादकों की आय में चार गुना वृद्धि को विस्तार से समझाते हुए बताया गया है की, पिछले 7 वर्षों में किसानों से किसानों से खरीदे जाने वाले दूध के दाम दुगने हुए हैं तथा किसानों से खरीदे जाने वाले दूध की मात्रा भी दुगनी हुई है, इन दोनों को मिलकर किसान की आय में चार गुना वृद्धि हुई है | वर्ष 2009-10 में किसानों से खरीदे जाने वाले दूध का क्रय मूल्य 337 रूपए प्रति किलो फैट था जो वर्ष 2016-17 में दुगना होकर 680 रूपए प्रति किलो फैट हो गया है | इसी तरह वर्ष 2009-10 में अमूल का दुग्ध संकलन 90 लाख लीटर प्रतिदिन था जो वर्ष 2016-17 में दुगना होकर 1.76 करोड़ लीटर प्रतिदिन हो गया है |

इसी अवधी में अमूल का टर्नओवर भी साढ़े तीन गुना बढ़ा है, वर्ष 2009-10 में अमूल का टर्नओवर 8,005 करोड़ रूपए था, जो 2016-17 में 27,043 करोड़ रूपए हो गया | वहीं अमूल तथा इससे जुड़ी सभी डिस्ट्रिक्ट मिल्क यूनियनस का वर्ष 2016-17 का सकल अन डुप्लीकेटेड  टर्न ओवर 38000 करोड़ से अधिक रहा है | अमूल से 36 लाख दुग्ध उत्पादक जुड़े हुए हैं |

अमूल का पिछले 7 साल का रिपोर्ट कार्ड

दुग्ध संकलन में वृद्धी – 96%

क्रय मूल्य में वृद्धी – 102%

टर्नओवर में वृद्धी – 238%

कंपाउंड एनुअल ग्रोथ – 19%

 

 

 

  •