CIRB द्वारा मुंहखुर रोग नियंत्रण पर ब्रैनस्टोर्मिंग कार्यशाला का आयोजन

पशु संदेश, 17 सितम्बर 2018

केंद्रीय भैंस अनुसन्धान संस्थान (C|RB) व एशिया भैंस संघ 14-15 सितम्बर को मुंहखुर रोग नियंत्रण पर कार्यशाला का आयोजन किया | इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ गुरदियाल सिंह कुलपति लाला लाजपतराय विश्वविद्यालय व विशिष्ट अतिथि डॉ अनिकेत सान्याल ने अपने संबोधन में इस रोग का पशु सवास्थ व किसान कल्याण पर पड़ने वाले असर पर प्रकाश डाला |

इस कार्यशाला में अंतराष्ट्रीय मुंहखुर रोग प्रयोगशाल भुवनेश्वर,  भारतीय पशुचिकत्सा अनुसन्धान संस्थान व मुंहखुर रोग निदेशालय , लालाजपतराय विश्वविद्यालय व केंद्रीय भैंस अनुसन्धान संस्थान के वैज्ञानिकों व शोद्यार्थियों ने भाग लिया | इसके अलावा पशुपालन विभाग हरियाणा व इंडियन इम्युनोलॉजिकल लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस कार्यशाला में भाग लिया इस कर्यशाला में मुंह खुररोग के विभिन्न आयामों जैसे मुंहखुर – गलघोटू रोग के संयुक्त टीकाकरण, बिना शीतल रखरखाव व दीर्घकालीन प्रभाव वाले टीका विकास कार्यक्रम,  रोग के प्रभावी नियंतरण के लिए नीतियों के प्रचार व प्रसार जैसे विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया | निदेशक डॉ इंद्रजीतसिंह ने कहा की विभिन्न विशेषज्ञों के शोध अनुभवों के आधार पर तैयार कार्यशाला की सिफारिश की रिपोर्ट पशुसवास्थय व किसान कल्याण के लिए लाभकारी साबित होगी | 

इसकार्यक्रम के संयोजक डॉ संदीप खुराना व डॉ सरिता यादव ने बताया की इस ब्रैनस्टोर्मिंग कार्यशाला में वैज्ञानिक उपलब्धियों, चुनौतियों व इसके  प्रभाशाली नियंत्रण के लिए रोडमैप व क्रियान्वयन की विस्तार से चर्चा की एवं इस आधार पर तैयार सिफारिश रिपोर्ट इस क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभाग को भेजकर अवगत करवाया जायेगा |