KVK-IVRI, इज्जतनगर, द्वारा पाॅच दिवसीय डेयरी व्यवसाय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

पशु संदेश , 17 सितम्बर 2018

कृषि विज्ञान केन्द्र, भाकृअनुप-भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (KVK-IVRI), इज्जतनगर, बरेली द्वारा पाॅच दिवसीय (4 सितम्बर से 8 सितम्बर  2018) डेयरी व्यवसाय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस पाॅच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान द्वारा विकसित तकनीकियों, जैविक पशुपालन का महत्व एवं संभावनाएं , संतुलित आहार का महत्व एवं संतुलित आहार बनाना, पशु स्वास्थ्य प्रबन्धन हेतु सूचना एवं संचार तंत्र का उपयोग, पशु पोषण में खनिजों का महत्व, पशुओं के संक्रामक रोग निदान एवं बचाव, परम्परागत देशी औषधियों द्वारा उपचार, वर्षभर हरा चारा उतपादन एवं संरक्षण, आदर्श पशुशाला निर्माण, पशुपालन प्रबन्धन, पशु पुनरूत्पादन समस्यायें एवं समाधान, आन्तरिक एवं वाह्य परजीवी प्रबन्धन, केंचुआ खाद द्वारा अतिरिक्त आय, दुग्ध प्रसंस्करण एवं मूल्य संबर्धन, प्राथमिक पशु चिकित्सा, वैज्ञानिक मापदंड के अनुसार कम लागत पर अधिक आय, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन आदि विषयों पर जानकारी दी गई।

इसके साथ ही पशुपालकों को एटिक, के0वी0के0 फार्म, कामधेनु डेयरी एवं मिनी कामधेनु डेयरी का भ्रमण भी कराया गया। इस पाॅच दिवसीय कार्यक्रम में संस्थान के प्रसार शिक्षा विभाग, एटिक, पशु पोषण विभाग, पशु औषधि विभाग, पशुधन उत्पादन एवं प्रबन्धन विभाग, पारजैविकी विभाग, पशु शल्य चिकित्सा विभाग, पशुधन अर्थशास्त्र, एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको एवं विशेेषज्ञों ने पावरपाइन्ट/कम्पयूटर के माध्यम से विभिन्न विषयों की जानकारी दी।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बरेली के अतिरिक्त पीलीभीत, कासगंज, बदाॅयू तथा उत्तराखंड के उद्यमसिहं नगर जनपद  के खटीमा कस्बे से   कुल 27 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की।