झारखण्ड मिल्क फेडरेशन ने लांच किया गाय का दूध


पशु संदेश,22 जून, रांची।

झारखंड मिल्क फेडरेशन ने 21 जून से अपने ग्राहकों के लिए गाय का शुद्ध दूध लाँच किया है | फेडरेशन ने आधा लीटर दूध की कीमत 18 रूपए व एक लीटर दूध की कीमत 36 रूपए तय की है। गाय के दूध में एफएसएसआइ के मानकों के अनुरूप न्यूनतम 3.5 फीसदी फैट एवं 8.5 फीसदी सॉलिड नोट फैट होगा।
गाय का दूध नवनिर्मित मेधा डेरी, होटवार, राँची में प्रोसेस और पैक किया जा रहा है । शुरूआती दौर में गाय का दूध केवल राँची,जमशेदपुर,धनबाद, हजारीबाग, लातेहार एवं डाल्टनगंज के बाजार में ही उपलब्ध होगा । झारखण्ड मिल्क फेडरेशन ने गाय के दूध को राँची, लोहरदगा, खूंटी एवं रामगढ के अलग-अलग गांवों से संग्रह कर कोल्ड चैन मेन्टेन करते हुए मेधा डेरी, होटवार तक लाने की व्यवस्था की है |
झारखण्ड मिल्क फेडरेशन ने अपने उपभोक्ताओं के लिये एक नई सेवा की भी शुरूआत की है, जिसके तहत फेडरेशन के ग्राहक फोन या एसएमएस करके गाय का दूध मंगवा सकते हैं। फेडरेशन ने इस सुविधा सुविधा के लिए कस्टमर केयर नंबर 7544003456 जारी किया है । उपभोक्ता इस नंबर पर फोन या एसएमएस करके दूध मंगवा सकते हैं ।

  •