नागालैंड ने 2020 तक पोर्क के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होने का रखा लक्ष्य

पशु संदेश,दीमापुर | 26 जुलाई
नागालैंड अभी भी माँस उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर नहीं हुआ है, आज भी प्रदेश को बाहर से माँस आयत करना पड़ता है, यह कहना है नागालैंड के पशु पालन विभाग के सचिव एमके मीरो का | यह बात उन्होंने पिछले सप्ताह आयोजित एक विभागिय बैठक में कही | उन्होंने कहा कि राज्य में प्रति वर्ष 231 करोड़ रुपये के पशुओं का आयात होता है,जिसमें से अकेले पोर्क का आयात ही 92 करोड़ रुपये का है |
पशु पालन विभाग के सचिव ने कहा कि राज्य में पोर्क के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पिग फार्मिंग और ब्रीडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है | इस के लिए राज्य शासन ने पिग ब्रीडिंग पालिसी तैयार की है,जिसका शीघ्र ही लोकार्पण किया जायेगा | इसी तरह सरकार 2020 तक राज्य में माँस के आयात को शून्य करने के लिये एक विस्तृत कार्ययोजना पर कम कर रही है | इस कार्ययोजना के तहत बैकयार्ड पिगरी, पोल्ट्री और डेरी यूनिट्स को प्रोत्साहन दिया जा रहा है | इसी तरह उत्पादन बढ़ाने के लिये डिमोनसट्रेशन फर्म्स को ब्रीडिंग और प्रोडक्शन यूनिट्स में रूपांतरित किया जा रहा है |

  •