डॉ. केएमएल पाठक बने कुलपति

पशु संदेश, उत्तर प्रदेश।
डॉ. केएमएल पाठक को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय एवं गौ अनुसंधान केंद्र, मथुरा का कुलपति नियुक्त किया गया है। 3 मार्च 2016 को उन्होंने अपना पदभार संभाला। पूर्व में वे वर्ष 2010-2015 तक इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च, नई दिल्ली (आईसीएआर) में डिप्टी डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत रहे।
डॉ. पाठक का जन्म उत्तर प्रदेश के एटा जिले के नरोरा गांव में हुआ था। उन्होंने जीवी पंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पंत नगर से पशु चिकित्सा विज्ञान में स्नातक, स्नाकोत्तर और पीएचडी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने यूनाइटेड किंगडम की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से बायोटेक्नोलॉजी में पोस्ट डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की। डॉ. पाठक अपने करियर में रिसर्च एशोसिएट से लेकर आईसीएआर में डिप्टी डायरेक्टर जनरल तक विभिन्न पदों पर कार्यरत रहें। समय-समय पर उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त होते रहे। डॉ. पाठक के अब तक 130 से भी अधिक रिसर्च पेपर, अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय जनरल्स में प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा उनकी 6 पुस्तकें और 3 लोबोट्री मेन्युअल भी प्रकाशित हुए हैं।