हैदराबाद में इंटरनेशनल लाइव स्टॉक कांफ्रेंस

पशु संदेश, हैदराबाद।
हैदराबाद में 4 दिवसीय इंटरनेशनल लाइव स्टॉक कांफ्रेंस एवं एक्सपो का आयोजन किया गया। कांफ्रेंस में इस बात पर चर्चा की गई कि भारत पशुओं की संख्या एवं दूध उत्पादन में विश्व में प्रथम स्थान पर है, लेकिन प्रति पशु दूध उत्पादकता की बात की जाए तो भारत आज भी काफी पीछे है। इसके अलावा कांफ्रेंस में चारे की स्थिति भी चिंता व्यक्त की गई। चर्चा में यह बात सामने आई कि चालीस वर्षों से देश में चारे की स्थित ज्यों कि त्यों बनी हुई है। चालीस वर्ष पहले भी चारा कुल कृषि योग्य भूमि के 4 प्रतिशत हिस्से पर उत्पादित किया जाता था और आज भी इतने ही रक्बे पर चारा उत्पादित हो रहा है। लाइव स्टॉक कांफ्रेंस में तमिलनाड़ू वेटनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. एस थिलागर, आंध्रप्रदेश वेटनरी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह, तेलंगाना वेटनरी यूनिवर्सिटी के डॉ. सुरेश कुमार चंद्रा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।