समस्त महाजन के भोजन रथ कार्यक्रम ने अपने सेवा के 200 दिन पूरा किए  

सामाजिक कार्यों में हाथ बटाने के लिए सभी को शामिल होना चाहिए : अशोक मुथा जैन, आईपीएस

पशु संदेश, 14 September मुंबई (महाराष्ट्र) :डॉक्टर आर बी चौधरी

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संस्था समस्त महाजन जीव दया, करुणा,पर्यावरण से लेकर गो-संरक्षण,सामाजिक सरोकारों पर आधारित सभी मुद्दों के साथ-साथ मानव सेवा के लिए प्रतिपल समर्पित है।इसी क्रम में "समस्त महाजन" ने "भोजन रथ"-"महावीर का प्रसाद" कार्यक्रम संचालित किया जो 200 दिन पूरा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया। इसे प्रेरणा का एक स्रोत बनाने के लिए आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  जिसमें शहर के तमाम प्रतिष्ठित व्यक्ति,वरिष्ठ अधिकारियों ,जैन मुनियों आशीर्वाद और शुभकामना का भी कार्यक्रम शामिल किया गया।इतिहास का पन्ना बनाते हुए समाज सेवा के इस प्रतिमान के दिव्य दृष्टा एवं समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह,कार्यक्रम के चीफ कोऑर्डिनेटर परेश भाई शाह सहित तकरीबन एक दर्जन पदाधिकारी एवं वॉलिंटियर शामिल हुए । समस्त महाजन के भोजन रथ कार्यक्रम का 200 दिन पूरा होने की खुशी में तकरीबन आधे दर्जन कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए गए जहां परमानवता की मिसाल जलाने के लिए अनेक विभूतियों ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का समापननारकोटिक्स डिपार्टमेंट के कमिश्नर अशोक मुथा जैन, आईपीएस ने कियाऔर समाज में सभी लोगों को इस प्रकार के मानवीय सहभागिता करने का अनुरोध किया।

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि का कार्यक्रम के सफल 200 दिन पूरा होने के लिए समाज के तमाम दानवीर सामने आए और इस अभियान कोसफलता की ओर ले जाने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। इसके साथ-साथ संस्था के ट्रस्टी और वॉलिंटियर्स ने भी अपने दिन रात के मेहनत से सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के विजन के कर्णधारके रूप में शाह ने अपने संबोधन में इस प्रकार के परियोजना का महत्व बतायाऔर सभी को एक साथ जुड़कर मानवीय सेवाओं के लिए आगे आने को कहा। शाह ने भोजन रक्त कार्यक्रम केचीफ कोऑर्डिनेटर परेश भाई शाह की प्रशंसा की और कहा कि इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने के लिए परेश भाई ने अपनी एड़ी से चोटी की मेहनत की। सभी को जोड़ा और कार्यक्रम की गरिमा को बनाए रखा जिसमें मुंबई शहर के अनेक विभूतियों को शामिल कर इसे और महत्वपूर्ण और प्रेरक बना दिया।

कार्यक्रम के चीफ कोऑर्डिनेटर परेश भाई शाह ने बताया कि भोजन रथ यात्रा का कार्यक्रम आज 200 दिन पूरा कर लिया जो हमारी संस्था समस्त महाजन के लिए एक बहुत बड़े सम्मान काविषय है । 24 फरवरी 2020 को आरंभ किए गए इस कार्यक्रम के दौरान 1,40,000 फूड पैकेट का वितरण किया गया। जिसमें 18 व्यक्तियों की एक टीम थी जिसमें कई ट्रस्टी भी शामिल थे । उन्होंने यह भी बताया कि 9,780 टिफिन के विशेष फूड पैकेट कोविड-19 के मरीजों के लिएवितरित किए गए। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन तकरीबन ₹21,000 का खर्च आता है और इस धनराशि से 300 लोगों को भोजन व्यवस्था हो जाता है। भोजन रथ के कार्यक्रम संचालन के दौरान 2,00,000 लाख से अधिक गुजरात ,राजस्थान,महाराशस्त्र फूड पैकेट के किट/ग्रॉसरी इस दौरान वितरित किया गया। साथ ही साथ 3000 रेनकोट तथा 380 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी वितरित किया गया।

समस्त महाजन आयोजन समिति की ओर से यह बताया गया कि यह कार्यक्रम बोरीवली से आरंभ हुआ जहां एमएलए मनीषा ताई मैं 200 दिन पूरे किए जाने का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया । जैन आत्माभगवंतपरम पूज्यमलय कीर्ति सूरी जी महाराज साहेब ने आशीर्वाद स्वरुप मंगल चारण कर शुभकामनाएं दी।  इसी क्रम में  आगे बांद्रा से एमएलए एवं पूर्व मंत्रीआशीष सैलार बधाई और शुभकामनाएं दी  गोरेगांव  रंगोली बनाकर स्वागत किया गया।  ठाकुरद्वार में बीजेपी प्रेसिडेंट एवं मंगल प्रभात लोढ़ा जी ने भोजन रथ  का स्वागत किया का स्वागत किया।  इसी क्रम में परम पूज्य चंद सागरसूरी  ने मंगलाचार  का वाचन किया।  समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी  गिरीश जयंतीलाल शाह ने  संस्था के 8 विभागों के महत्व को  संस्था के पदाधिकारियों तथा वॉलिंटियर्स को समझाया ।  उन्होंने प्रोजेक्ट की महत्ता बताते हुए सभी को आमजन से जुड़ने की अपील की।  इस कार्यक्रम में  प्रख्यात समाजसेवी कृपाल मीणा ऑफिसर, मेनन कम्युनिटी इंटरनेशनल के चेयरमैन  ने शिरकत की  और सभी को समस्त महाजन के कार्यों का अनुकरण करने की अपील की।

भोजन रथ के 200 दिन समापन के  आयोजन के अंतिम चरण  कार्यक्रम के समापन की व्यवस्था की गई थी।  जिसमें  मुंबई के नारकोटिक्स डिपार्टमेंट  के कमिश्नर अशोक मुथा जैन  अपनी  उपस्थिति दर्ज कर  कार्यक्रमों को बढ़ा दिया।  अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि  लोगों को समस्त महाजन जैसा कार्य करना चाहिए।  इससे सिर्फ समाज और  मानवता के कार्यों का सम्मान होता है बल्कि  विदेश दुनिया में एक अच्छा संदेश जाता है।   संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन  एवं एंकरिंग  समस्त महाजन के ट्रस्टी  परेश भाई शाह ने  अपने मधुर एवं मनमोहक प्रस्तुति से किया  जिससे कार्यक्रम  जान आ गई।  समस्त महाजन के  सूत्रों के अनुसार संपूर्ण कार्यक्रम में  परेश भाई शाह का  पूरा परिवार   अपना बहुमूल्य योगदान दिया  और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया।  इस कार्यक्रम में  जीतो एनजीओ- गोवालिया  के पदाधिकारी  तथा कर्मचारी  अपने अपने बहुमूल्य योगदान से  भोजन करके कार्यक्रम को सफल बनाया।  कार्यक्रम संयोजन समिति की ओर से  परेश भाई ने सभी सहयोगी संस्थाओं, महानुभाव, धर्म गुरुओं तथा  कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त  किया ।