21 लाख रुपए गौ सेवा हेतु पिंजरापोल फलोदी को किये अर्पित

Pashu Sandesh, 22 Jan 2022

Dr R B Chowdhary

श्री ओसवाल गो सेवा सदन, पिंजरापोल, फलोदी की वर्तमान कार्यकारणी के अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन ने बताया कि फलोदी मूल के वर्तमान में चेन्नई निवासी लीलादेवी आसकरण झाबक परिवार ने पिंजरापोल में गायों की सुविधा बढ़ाने के लिए नवनिर्माण हेतू 21 लाख रुपए भेंट किये। लीलादेवी व आसकरण झाबक ने कहा कि हमने अपने बच्चो से मृत्यु भोज व जीवित खर्च नही करने की इच्छा जताई तब पुत्र सुरेश,अरुण व मनीष तीनों ने निर्णय किया की हम आपकी इच्छा का मान रखेंगे और जीवित खर्च व मृत्युभोज नही करेंगे। परिवार में आपस में सलाह मशवरा करके यह तय किया गया कि गायों की सेवा हेतू 21 लाख रुपए गौशाला में दिया जाना चाहिए।
जैन परिवार के मनीष कुमार झाबक ने पिंजरापोल फलोदी की कार्यकारिणी से संपर्क कर उनसे इस संबंध में बात की एवं उनको यह राशि बैंक माध्यम से सुपुर्द की।
पिंजरापोल कार्यकारणी के द्वारा उस राशि का उपयोग करते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त टिन सैड के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसमें जल संरक्षण, गो पर्यटन ,जीव दया , अंधी व विकलांग गायों को अतिरिक्त सुविधा इत्यादि बातों को ध्यान में रखते हुए कार्ए किया जा रहा है। पिंजरापोल कार्यकारणी के सदस्य इसे आजादी के अमृत महोत्सव से जोड़कर भी देख रहे हैं वे कहते हैं कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पर गायों के लिए यह अनूठा उपहार है। समस्त महाजन मुंबई के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश भाई शाह व ट्रस्टी देवेंद्र जैन वापी ने इस प्रकार के अनूठे प्रयोग के लिए झाबक परिवार को बधाई व धन्यवाद दिया।