पशु पालकों से गोबर खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार

पशु संदेश भोपाल 29 जून 2020

छत्तीसगढ़ सरकार अब पशु पालकों से गोबर खरीदेगी| इसके लिए राज्य सरकार ने गौधन न्याय योजना बनाई है, जिसे हरेली पर्व से शुरू किया जायेगा|  इस योजना की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऑनलाइन पत्रकार वार्ता के माध्यम से की| सरकार के अनुसार गोवर खरीदी की इस योजना से पशु पालकों को दो से तीन हजार रूपए प्रति माह की अतिरिक्त आय होगी|

योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने बताया की पशुपालकों से खरीदे गए गोवर का उपयोग स्वा सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने में किया जायेगा| यह  वर्मी कम्पोस्ट खाद सहकारी समीतियों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँचेगी| इस के साथ ही इस खाद का उपयोग वन विभाग, नगरीय प्रसासन विभाग और उद्यान विभाग द्वारा भी वृक्षारोपण में किया जायेगा| योजना के पहले चरण में, पूर्ण को चुके 2240 गौठानों को इस योजना से जोड़ा जायेगा इसके बाद 2800 गौठानों का निर्माण पूर्ण होते की वहाँ से भी गोवर की खरीदी शुरू होगी|

मुख्यमंत्री ने बताया कि गोवर खरीदी का रेट तय करने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की एक मंत्रीमंडलिय उपसमिति गठित की है| यह समिति सभी स्टैक होल्डर्स से विमर्श कर गोवर खरीदी का रेट तय करेगी| इस के अतरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित दूसरी समिति योजना के वित्तीय प्रबंधन, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन और विक्री की प्रिक्रिय का निर्धारण करेगी|

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के लागू होने के बाद परिस्तिथियां पूरी तरह बदल जायेंगी| अभी लोग गायों को खुला छोड़ देते हैं, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान होता है तथा सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है| इस योजना के आने के बाद पशु पालक अपने पशुओं को खुला नहीं छोड़ेंगे जिससे उन्हें गोवर मिल सके| इस योजना से दो लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा|