KCC: 65 लाख ने किया आवेदन 25 लाख के मंजूर  

पशु संदेश, भोपाल 10 जुलाई 2022 

7-8 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की प्रगति की समीक्षा बैठक में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परशोत्तम रूपाला ने बैंकों से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करने और आवेदन मंजूरी की समय सीमा तय करने को कहा है। उन्होंने बैंक अधिकारीयों को निर्दशित किया कि केसीसी आवेदन की नामंजूरी का स्पष्ट कारण दिया जाना चाहिए, ताकि फील्ड अधिकारी इसे संशोधित कर सकें और फार्म को फिर से प्रस्तुत कर सकें। 

पशुपालन विभाग ने सिडबी के सहयोग से पशु पलकों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित भी किया है, जिसे शीग्रह ही लॉंच किया जायेगा। इस पोर्टल से ऑनलाइन प्रस्तुति, प्रोसेसिंग तथा निगरानी सुविधा मिलेगी। बैंकों से अनुरोध किया गया है कि इस पोर्टल के लिए वे अपनी बैंकिंग प्रणाली के साथ एपीआई एकीकृत करें, जिससे रियल टाइम में निगरानी हो सकेगी। 

किसान क्रेडिट कार्ड(केसीसी) सुविधा का विस्तार 2018-19 में पशुपालक किसानों के लिए किया गया था । इससे उनकी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों  जैसे - चारा, इलाज, लेबर, बिजली, पानी  के लिए शॉर्ट टर्म लोन उपलब्ध कराया जाता है । दुग्ध सहकारी तथा दुग्ध उत्पादक कंपनियों के पात्र डेयरी किसानों को केसीसी प्रदान करने के लिए पशु पालन विभाग ने 1 जून से 31 दिसंबर, 2020 तक विशेष अभियान चलाया था । इस अभियान से पहले पशुपालन तथा डेयरी क्षेत्र में केवल 30,000 केसीसी को मंजूरी दी गई थी। इस विशेष अभियान की अवधि के दौरान 50 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 18.81 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए गए। 

सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार 1 जून 2020 से आज तक कुल 65,83,910 पशुपलकों ने केसीसी के आवेदन दिया है तथा बैंकों द्वारा 25,42,785  केसीसी के आवेदन स्वीकृत किये गये हैं |