महाराष्ट्र में किसानों को मात्र 81 रूपए में मिलेगा सेक्सड सीमन

पशु संदेश, भोपाल 11 जून 2021

महाराष्ट्र के पशुपालन एवं डेरी डेवलपमेंट मंत्री सुनील केदार ने  “प्रोडक्शन ऑफ हाई मेरिट फीमेल काफस युसिंग सेक्स सॉर्टेड सीमन इन आर्टिफीसियल इंसामिननेशन ऑफ काऊ एंड बफैलो इन दे स्टेट अट अफोर्डबलप्राइस” नामक योजना का 8 जून को विडियो कांफेरंसिंग के माध्यम से शुभारम्भ किया | इस योजना के तहत महारष्ट्र लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड रज्य के पशु पलकों को उनके डोर स्टेप पर मात्र 81 रूपए में सेक्सड सीमन उपलब्ध करायेगा | योजना को लागू करने हेतू  लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड ने अगले पांच वर्षों में जीनस ब्रीडिंग इंडिया प्र. लि. (ABS India) से 575 रूपए प्रति डोस की दर से 6.8 लाख डोस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है |    

पशु पालन विभाग के अनुसार सेक्स सॉर्टेड सीमन के एक डोस का खरीदी मूल्य 575 रूपए है, जिसमें 261 रूपए का अंशदान केंद्र सरकार और 174 रूपए का अंशदान राज्य सरकार का होगा | बचे हुए 140 रूपए में से 100 रूपए का अंशदान लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड\ दुग्ध संघों का रहेगा | बचे हुए 40 रूपए प्लस डिपार्टमेंट के AI चार्ज के 41 रूपए मिलाकर किसान को टोटल 81 रूपए देने होंगें |