गाये व भैसो मे थनेला रोग, उसके कारण, जांच व बचाव

Pashu Sandesh, 15 July 2021

वैभव भारद्वाज1*, विनय यादव2 और गौरव कुमार1  

1पशु शल्य चिकित्सा एवम् विविकरण विभाग, लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार-125004 (हरियाणा)  

2मादा पशु एवम प्रसूति रोग विभाग, लाला लाजपतराय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय, हिसार-125004 (हरियाणा) 

दूध बनाने वाली ग्रंथि मे होने वाले इंफेक्शन को थनेला रोग कहते है। थनेला रोग एक ऐसी बिमारी है जिसमे दूध बनाने वाली ग्रंथि मे इंफेक्शन होने की वजह से उस थन का दूध कम हो जाता है। जिससे पशुपालक की आमदनी कम हो जाती है और पशुपालक को काफी नुकसान हो जाता है। थन मे सुजन आना, दूध मे खून आना, दूध मे छिलडे आना, दूध का स्वाद बदल जाना, दूध का रंग बदल जाना या दूध एक दम से कम हो जाना, ये सभी इसी बिमारी के लक्षण होते है।

थनेला रोग के कारण

  • थन मे चोट लगना
  • बिना हाथों को साफ करे दूध निकालना
  • बिना थन को साफ करे दूध निकालना
  • पशु के आस-पास या बैठने की जगह पर गन्दगी होना
  • समय पर दूध ना निकलना
  • थन मे ज्यादा दूध छोड़ देना

थनेला रोग की जांच 

  • दूध का रंग देखकर
  • दूध का pH देखकर
  • दूध मे छिलडे देखकर
  • थन मे सुजन आना
  • थन मे दर्द होना 
  • दूध की लैब मे जांच करवाकर – लैब मे जांच करवाने के लिये दूध को स्टेराईल शीशी या सिरिंज मे लाकर जांच करवाई जाती है।

लैब मे जांच के लिये दूध कैसे ले

सबसे पेहले अपने हाथो को साबुन से धोये। फिर चार नई स्टेराईल सिरिंज ले और उन पर थन के अनुसार निशान लगा दे। जैसे

  • LF- उल्टे हाथ की तरफ आगे वाला थन 
  • LH- उल्टे हाथ की तरफ पीछे वाला थन
  • RF- सीधे हाथ की तरफ आगे वाला थन
  • RH- सीधे हाथ की तरफ पीछे वाला थन

फिर थन के मुह को अच्छे से स्पिरिट से साफ करे और एक-दो दूध की धार को जमीन पर डाल दे। फिर  स्टेराईल सिरिंज के पीछे का पलंजर हटा कर उसके निशान के अनुसार अगली धार सिरिंज मे भर ले और पलंजर को वापस लगा दे। ऐसे ही बाकी थनो का दूध भी निशान के अनुसार उनकी सिरिंज मे भर ले। फिर सभी सिरिंज को एक डब्बे मे रख कर और कुछ बर्फ रख कर लैब मे जांच करवाये। 

थनेला रोग का बचाव

  • दूध निकालने से पहले सभी थनो को अच्छे से धोये
  • दूध निकालने से पहले अपने हाथो को अच्छे से धोये
  • समय पर दूध निकाले
  • दूध पूरा निकाले 
  • पशु के बैठने की जगह साफ रखे