डॉ संजीव बालियान के मन की बात

Pashu Sandesh, 19th May 2020

18 मई को शाम 5 बजे केन्द्रीय पशु पालन राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने फेसबुक के माध्यम से देश के पशु चिकित्सकों को संबोधित किया | औपचारिक रूप से कार्यक्रम का नाम “मन की बात” तो नहीं था, पर डॉ बालियान ने मंत्री की तरह डिप्लोमेटिक बातें न करते हुए देश के पशु चिकित्सकों से सीधे अपने “मन की बात” की | यूँ तो उनका उदबोधन “प्रोग्रेसिव इंटरवेंशन्स फॉर जेनेटिक अपग्रेडेशन ऑफ लाइवस्टॉक इन इंडिया” विषय पर था, पर अपने उदबोधन में उन्होंने पशुचिकित्सकों से जुड़े सभी पहलुओं पर अपने विचार रखे | उन्होंने कहा कि यह अपनी सोच बदलने का समय है, पशुचिकित्सकों को सरकारी नौकरी के पीछे भागना छोड़ कर उद्धयामिता, इनोवेशन, रिसर्च और कंसल्टेंसी जैसे नये अपार संभावना वाले क्षेत्रों में अपना कैरियर बनाना चाहीये |डॉ संजीव बलियान स्वयं भी एक पशु चिकित्सक रहें हैं, यह भी एक कारण है की वे इस प्रोफ़ेसन को और उसकी समस्याओं को भली भाँति समझते हैं।

आईये जानते हैं पशुचिकित्सकों से जुड़े विभिन्न विषयों पर मंत्री जी ने क्या कहा-

Sexed semen technology- हम इंडिजीनियस सेक्सड सीमन टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए सतत प्रयास कर रहें हैं, आशा है हमें शीग्रह ही इसमें सफलता मिलगी |

Embryo transfer technology- इस टेक्नोलॉजी का देश में हाई मेरिट बुल्स की कमी को पूरा करने में महत्बपूर्ण रोल हैं | वर्तमान में इस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारे डॉक्टर्स के स्किल लेवल में दक्षता की कमी है, जिससे वांछित परिणाम प्राप्त नहीं हो पा रहे | डॉक्टर्स के स्किल डेवलपमेंट हेतू उनके विदेशों में प्रशिक्षण की दिशा में सरकार प्रयास कर रही है |

FMD HS combined vaccine- इसे हरियाणा में शुरू किया गया है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं | जैसे जैसे हमारी कंबाइंड वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी बढती जायेगी इसे स्टेप बाई स्टेप अन्य राज्यों में भी लागू किया जायेगा |

Vets should do quality work- 52 करोड़ पशुओं का वैक्सीनेशन करना बहुत बड़ा टास्क है | इसमें बहुत अधिक मैन पॉवर की आवश्यकता है | वैक्सीनेशन एवं AI जैसे रुटीन कामों के लिए पैरा वेट्स को सिस्टम में समाहित करना ही होगा | डॉक्टर्स को सिर्फ मोनीट्रिंग, सुपरविज़न, ब्रीड इम्प्रोवमेंट और टेक्निकल कामों पर फोकस करना चाहीये |

Vacant posts- सभी राज्य सरकारों को vacent posts को जल्द से जल्द भरने हेतू केंद्र सरकार की ओर से पत्र लिखा है |

Genetics and nutrition- पशु पालन में ये दो सबसे महत्बपूर्ण और गेम चेंजर विषय हैं, ज्यादा से ज्यादा वेट्स को इन दो क्षेत्रों में कार्य के लिए आगे आना चाहीये |

Vets should form companies- वेटरनरी साइंस के डिफरेंट फील्ड एक्सपर्ट्स को समूह बना कर न्यूट्रीशन, ETT और एनिमल ब्रीडिंग जैसे क्षेत्रों में कम्पनीयां स्थापित करना चाहीये | इस हेतू सरकार उन्हें पूर्ण सहयोग करेगी, सरकार उनके साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप(PPP) मॉडल पर कार्य करने को तैयार है |    

Role of vets during covid-19- पशुचिकित्सकों ने करोना महामारी के दौरान विभिन्न स्तरों पर सरहनीये कार्य किया, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं |

VCI campus- दिल्ली में VCI कैंपस जिसमें ऑफिस, कांफ्रेंस हाल, ट्रेनिंग सेंटर और गेस्टहाउस जैंसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध हों, डेवलप करने की मेरी हार्दिक इक्छा है | VCI इलेक्शन के बाद इस काम को तत्काल शुरू किया जायेगा |

अपने उदबोधन के अंत में डॉ संजीव बालियान ने कहा कि, कोई भी वेटरनरी डॉक्टर उनसे सुबह या शाम के समय दिल्ली स्थित निवास, 15 अशोक रोड पर बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के मिल सकता है |