निराश्रित गोवंश को हरा चारे की उपलब्धता के लिये नेपियर घास का वितरण

पशु संदेश, 30 July 2019

दिनाॅक 29 जुलाई 2019 को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में चल रही ” बाजरा संकर नेपियर के द्वारा पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन हेतु हरे चारे की उपलब्धता बढ़ाना“ नामक अनुसंधान परियोजना के अन्तर्गत बरेली जनपद में हरे चारे की उपलब्धता बढ़ाने हेतु आई.वी.आर.आई द्वारा बरेली जनपद के पशुपालन विभाग एवं मनरेगा विभाग के सहयोग से ग्राम एवं पंचायत स्तर पर स्थापित निराश्रित गोवंश हेतु पर्याप्त हरा उपलबध कराने हेतु लगभग 144 ग्राम प्रधान एवं रोजगार संवकों को नेयिपर घास का वितरण किया गया।

नेपियर वितरण माननीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विकास भवन में किया गया जिसके अन्तर्गत लगभग 28000 कटिंग ( 13 कुन्तल नेपियर ) का वितरण गया गया जिसका रोपण ग्राम समाज की भूमि पर किया जायेगा ताकि गोवंश को निरन्तर हरा चारा मिलता रहे। नेपियर का एक बार रोपण करने से कम खर्च पर लगभग 5 वर्ष तक प्रर्याप्त मात्रा में हरा चारा मिलता रहता है जिसका तना नीचे से ऊपर तक पूर्णतया हरा रहता है तथा इसमें प्रोटीन की मात्रा लगभग 13 प्रतिशत है। नेपियर की वर्ष में लगभग सात कटिंग ली जा सकती है। नेपियर वितरण कार्यक्रम में नेपियर की वैज्ञानिक खेती के संबंध में जानकारी दी गयी तथा नेपियर की खेती पर आधारित एक विडियों फिल्म कों भी दिखाया गया।

संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं अनुसंधान परियोजना के मुख्य अन्वेशक डा. बी. पी. सिंह द्वारा हरे चारे का पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन पर प्रभाव के बारे में विस्तृत व्याख्यान भी दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी ग्राम प्रधानों एवं रोजगार सेवकों से आग्रह किया कि नेपियर घास एक बहुवर्षीय उत्तम हरा चारा है तथा इसे ग्राम समाज की भूमि के अतिरिक्त गाॅव के किसान आई.वी.आर.आई से नेपियर लेकर अपनी व्यक्तिगत कृषि भूमि पर अपने पशुओं के लिये भी बोये ताकि पशुओं का स्वास्थ्य उत्पादन अच्छा बन रहे। इस अवसर पर मनरेगा के अधिकारी श्री गंगा राम , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. ललित कुमार वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी ड. सुनील कुमार सिहं एवं डा. गौरव मोहन उपस्थित रहे।