डॉ. (कैप्टेन) ए.जी. बंद्योपाध्याय बने बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के नये कुलसचिव

Pashu Sandesh, 24 Aug 2021

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर डॉ. (कैप्टेन) आनंद गोपाल बंद्योपाध्याय ने अपना योगदान दिया। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, राजस्थान में कुलपति के पद पर चयनित विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलसचिव डॉ. गर्ग के इस्तीफे के बाद से ये पद रिक्त था। डॉ. बंद्योपाध्याय ने शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रामेश्वर सिंह के समक्ष पद ग्रहण किया।डॉ.बंद्योपाध्याय, पशु संसाधन विकास विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार में सलाहकार और पदेन प्रधान निदेशक के तौर पर कार्य कर चुके हैं । केंद्रीय विद्यालय पटना से उच्च माध्यमिक शिक्षा व अनुग्रह नारायण कॉलेज, पटना से इंटर करने के पश्चात डॉ. बंद्योपाध्याय ने बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय से पशुचिकित्सा विज्ञान में स्नातक किया तथा बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची से स्नातकोत्तर कर कलकत्ता विश्वविद्यालय से वेटरनरी बायोकेमिस्ट्री में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की । टूरिंग वेटरनरी ऑफिसर, बिहार सरकार से अपने करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्रामीण विकास पदाधिकारी के तौर पर कार्य किया तत्पश्चात 1990 में डॉ. बंद्योपाध्याय ने भारतीय सेना के रिमाउंट वेटनरी कॉर्प्स में अपना योगदान दिया। डॉ. बंद्योपाध्याय ने अपने लम्बे कार्यकाल में निदेशक पशुपालन, पश्चिम बंगाल सरकार, निदेशक पशुपालन, झारखण्ड सरकार जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दिया है । बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव बनने पर कुलपति डॉ. रामेशवर सिंह व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दिया ।