पर्सियन कैट डेनियल बना ओवरआल चैंपियन: कैट शो BASU में

Pashu Sandesh, 5 March 2021

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंगीभूत बिहार पशुचिकित्सा महाविद्यालय द्वारा कैट शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० रामेश्वर सिंह और सम्मानीय अतिथि के तौर पर श्रीमती उषा सिंह मौजूद थी। कार्यक्रम के शुरुआत में वेटरनरी कॉलेज के डीन डॉ०जे०के० प्रसाद ने स्वागत भाषण के साथ लोगो का स्वागत किया और कहा की कैट्स रखना बहुत फ़ायदेमंद है, एक शोध के अनुसार बिल्ली पालने वाले लोगों में कार्डियो-वैस्कुलर का रिस्क 30%-40% तक कम हो सकता है। पिछले साल यह आयोजन एक प्रयोग के तौर पर किया गया था, मगर इसकी सफलता और लोगों की भागीदारी को देखते हुए ये आयोजन हर साल किया जायेगा। इस आयोजन से कैट लवर्स को एक प्लेटफॉर्म देने का प्रयास किया गया हैं।   

कुलपति द्वारा अपने संबोधन में कहा गया की कैट के मैनेजमेंट और हेल्थ केयर पर बहुत ही कम जानकारियां/लिटरेचर ऑनलाइन या ऑफलाइन उपलब्ध है। और कैट लवर्स की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है, जिसे देखते हुए एक हैंड बुक बनाने की जरुरत थी जिससे कैट के मैनेजमेंट और हेल्थ केयर को समझा जा सके। इस दिशा में काम करते हुए महाविद्यालय के एक्सपर्ट और देश के अन्य प्रख्यात कैट एक्सपर्ट द्वारा लिखित एक किताब "कैट केयर एंड मैनेजमेंट" का विमोचन किया जा रहा है, जो कैट के केयर और प्रबंधन में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने आगे कहा की बिल्लियाँ ही एक ऐसी कार्निवोरस एनिमल है जिसे हम पालते है, जो बहुत समझदार और प्यारा पशु है। बिल्ली पालने का एक मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ता है।

कैट शो में विभिन्न प्रजातियों के बिल्ली देखने को मिले जिनमें पर्सियन, इंडियन, सीमेस, बर्मेस और मंग्नोलियन शामिल थी।

कैट शो के निर्णायक मंडली में गड्वासु लुधियाना के एक्सपर्ट डॉ०धीरज कुमार गुप्ता, शेर-ए-कश्मीर पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय, कश्मीर से डॉ० नूरे आलम तूफ़ानी और बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के सेवानिवृत्त सर्जन डॉ० एस०पी० शर्मा मौजूद थे।

सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र और कप देकर सम्मानित किया गया साथ ही ओवरआल चैंपियन को विरबेक एनिमल हेल्थ की ओर से गिफ्ट हैंपर दिया गया।

इस अवसर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षक व् विद्यार्थी उपस्थित थे।

रिजल्ट:

ओवरआल

1.   डेनियल (राजवीर चौधरी)

पर्शियन ब्रीड में

1.   डेनियल (राजवीर चौधरी)

2.    स्टुअर्ट (हरीश इफ्तेखार)

3.   हुर्रेरा (परवेज शेख)

इंडियन ब्रीड में

1.   बेला (नमिता सिंह)

2.   छोटू (नमिता सिंह)

3.   शिरो (मो. असलम)

मंग्नोलियन ब्रीड में

1.   मालिक: जय शंकर सिंह

2.   मालिक: जहान्वी

सीमेस ब्रीड में

1.   टफरी (मुस्सरत जहाँ)

बर्मेस ब्रीड में

1.   टफी (मुस्सरत जहाँ)