वेटेनरी छात्रों और चिकित्सकों ने सीखे फोटोग्राफी के गुर

पशु संदेश, 09 January 2020

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वारा शिक्षण और शोध में डिजिटल टूल्स (फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी) के उपयोग पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय प्रांगण में हुआ। इस दो दिवसीय कार्यशाला में वेटनेरी के छात्रों और चिकित्सको को विशेषज्ञ द्वारा अपने रिसर्च और शिक्षण में फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के उपयोग पर टिप्स दिए गए। कार्यशाला का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के भूतपूर्व निदेशक डॉ सुशील कुमार अंकन, कुलसचिव डॉ पी.के.कपूर, डीन बिहार वेटनेरी कॉलेज डॉ जे.के. प्रसाद, निदेशक छात्र कल्याण डॉ. रमन कुमार त्रिवेदी और कार्यक्रम के संयोजक विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क पदाधिकारी सत्य कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विशेषज्ञ के तौर पर आये हुए डॉ सुशील कुमार अंकन ने कहा की पुरे विश्व का सिस्टम चाहे वो बैंकिंग सिस्टम हो, एस्ट्रोलॉजिकल सिस्टम हो, न्यायिक सिस्टम हो या कृषि और पशुपालन का क्षेत्र हो फोटोग्राफी और विसुअल प्रस्तुतीकरण का हर क्षेत्र में बहुत अधिक अहमियत है और आने वाले दिनों में और व्यापक होने जा रहा है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी तथ्यात्मक प्रस्तुतीकरण का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने आगे कहा की फोटोग्राफी हम सभी करते है, हम में से कोई भी नहीं कहता की हमें फोटोग्राफी नहीं आती है, पर फोटोग्राफी के ग्रामर को समझना बहुत जरुरी है। इस अवसर पर कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा की किसी भी व्यक्ति को हर क्षेत्र का ज्ञान होना जरुरी है साथ ही कला को अपने जीवन में शामिल करने से आपके अंदर का आत्मविश्वास बढ़ता है और आप ऊर्जावान  होते है, फोटोग्राफी भी एक कला है जिसे सीखना जरुरी है और रोचक भी। कुलपति ने आगे कहा की एक फोटो में बहुत सन्देश छिपे होते है, और सिर्फ दृश्य से आप अपने पुरे सन्देश को स्पष्ट कर दे इसी कला को फोटोग्राफी कहते है। 

इस दो दिवसीय कार्यशाला में एक्सपर्ट द्वारा फोटोग्राफी की प्रारम्भिक ज्ञान, डिजिटल कैमरा कंट्रोल, अपर्चर, शटर स्पीड, आईएसओ, शॉट्स के प्रकार, कम्पोजीशन, डेप्थ ऑफ़ फील्ड, फोटोग्राफी के लिए लाइट की जरुरत और लाइट की समझ, डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग के साथ-साथ आउटडोर और इनडोर फोटोग्राफी की बारीकियों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में डॉ हंसराज, अमित कुमार, सहित महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।