कश्मीर में फिर उठी वेटरनरी यूनिवर्सिटी की मांग

पशु संदेश,श्रीनगर। 2 मई

कशमीर में एक बार फिर वेटनरी यूनिवर्सिटी की स्थापना की मांग उठी है। इस बार शेर ए कशमीर यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर और वेटरनरी साइंटिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शोएब अहमद कामिल ने कश्मीर में वेटनरी यूनिवर्सिटी की स्थापना करने की मांग करते हुए कहा कि पशु पालन से कशमीर के लोगों को रोजगार मिला है जहां खेती करना संभव नहीं है वहां पर लोगों ने पशुपालन को अपनी जीविका का माध्यम बनाया है। श्री कामिल ने विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। विश्वविद्यालय के कुलपति ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है। प्रोफसर कामिल ने तमिलनाडु, पंजाब और हरियाणा का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि इन राज्यों ने अलग वेटनरी यूनिवर्सिटी कायम की हैं जिससे ये राज्य पशुपालन के क्षेत्र मेंं अग्रणीय हैं। उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कशमीर में शीघ्र ही वेटनरी यूनिवर्सिटी स्थापित करने की मॉंग की। इसके पूर्व में भी 2003 से लेकर अब तक कई बार कशमीर में वेटनरी यूनिवर्सिटी की मॉंग उठती रही है।