समस्त महाजन की एक नई पहल: मिलेंगी सस्ती पशु औषधि 

सस्ते दाम पर पशु-औषधि हेतु संपर्क करें:गिरीश जयंतीलाल शाह

पशु संदेश, 11 Feb 2020

मुंबई शहर में स्थापित स्वयंसेवी संस्था-"समस्त महाजन" जीव दया, पशु कल्याणएवं गौशाला संवर्धन संरक्षण के दिशा में कई प्रकार के फील्ड वर्क में समर्पित है|संस्था के कई कार्य इतने लोकप्रिय हो गए हैं कि इस दिशा मेंकाम करने वालेपशु प्रेमियों से लेकर प्रदेश सरकारों का संस्था के प्रति आदर- सम्मान तेजी से बढ़ रहा है|इस दिशा में पढ़े लिखे और नौजवान पशु कल्याण कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं|

संस्था की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गौशाला संस्थाएं तमाम आर्थिकऔर तकनीकी सुविधा संबंधी चुनौतियों को झेलती रहती हैं जिसका सीधा असरगौशाला में पाले जा रहे लावारिस पशुओं के रखरखाव पर पड़ता है|तमाम पशु औषधि के अभाव में अपनी जान गवा देते हैं|संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने देश भर की गौ शालाओं एवं पंजरापोल से आग्रह किया है कि उन्हें अगर सस्ते मूल्य पर पशु औषधियों की जरूरत है तो समस्त महाजन के कार्यालय से संपर्क करें|सस्ते से सस्ते दर पर उन्हेंपशु औषधि मुहैया कराई जाएगी|संस्था के द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह भी अनुरोध किया गया है कि इच्छुक गौशाला अपनी जरूरतों के मुताबिक या तो वार्षिक या अर्धवार्षिक उपयोग के अनुसार दवाओं का आर्डर भेजें|समस्त महाजन से संपर्क करने के लिए ईमेल है:samastmahajan9@gmail.com