जरुरतमंदों को दूध बाँट कर जताया विरोध : किसानों ने अपनाया गांधीगिरी का रास्ता


पशु संदेश, 6 जून भुवनेश्वर |

उड़ीसा मिल्क फार्मर्स एसोसिएशन ने अपनी मांगें मनवाने के लिए कटक में अनूठे अंदाज में विरोधप्रदर्शन किया| न कोई धरना, न नारे, न चक्का जाम, एसोसिएशन के सदस्यों ने गांधीगिरी के अंदाज में कटक के कमिश्नर कार्यालाय के सामने जरुरतमंद लोगों को दूध बाँट कर अपना विरोध दर्ज कराया | प्रदर्शन के दौरान करीब अस्सी लीटर दूध लोगों के बीच बंटा गया| एसोसिएशन लम्बे समय से सरकार से मिड डे मील में दूध बाँटने की माँग कर रही है| इस के अलावा एसोसिएशन की मांग है की, किसानों को पशु खरीदने के लिए सस्ती दर पर कर्ज दिया जाये तथा दूध खरीदी का मूल्य 26 रूपए प्रीति लीटर से बडा कर 30 रूपए प्रीति लीटर किय जाये | अपनी इन्हीं मांगों को लेकर किसानों ने यह अनूठा प्रदर्शन किया |

  •