गोरखपुर के पूर्व जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन  की भावभीनी विदाई- कार्यक्रम में शरीक लोग हुयेआत्मविभोर 

Pashu Sandesh, 02 August 2021 गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)

अमृता राव

टेली कॉलिंग अभियान की नोडल अधिकारी सुनीता पटेल  ने बताया कि  पूर्व डी एम के विजयेंद्र पांडियन सहित कुल 8 लोगों को सर्टिफिकेट शासन से प्रमुख सचिव एवं यूनिसेफ चीफ के संयुक्त हस्ताक्षर से डाक द्वारा उनके पास आया हुआ था जिसे 15 अगस्त को  आयोजित सार्वजनिक  सभा में वितरित  करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कोविड-19 वैश्विक महामारी एवं आपदा नियंत्रण हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड-19 कमांड एवं कंट्रोल सेंटर द्वारा चलाए गए अभियान में कार्य करने एवं सहयोग प्रदान करने वाले कोरोना योद्धाओं को  सम्मानित  निर्णय लिया गया था। लेकिन  पूर्व डी एम का अचानक तबादला हो जाने के कारण डीएम कैंप कार्यालय पर एक संक्षिप्त आयोजन करके राज्यस्तर पर प्राप्त सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम  में पूर्व जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन को  बुके देकर सम्मानित किया गया।   साथ ही नोडल अधिकारी सुनीता पटेल  को "राज्य  स्तरीय सम्मान"  हेतु "स्मृति चिन्ह"  प्रदान किया गया। अपर सीएमओ गणेश यादव शासन द्वारा प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान  किया गया। साथ ही डॉ ए एन त्रिगुण  को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्व  जिलाधिकारी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा -"कोविड संक्रमण काल मे आप सभी का बहुत सहयोग रहा। आपदा मे आप लोग प्रशासन के साथ खड़े थे।   और 24 घंटे की सेवा दिये ।

पूर्व जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि "कोविड चैम्पियंस , एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान मंच के माध्यम से करना चाहता था ।  लेकिन, नहीं हो पाया ।आप लोगों के प्रयास को हमेशा याद रखूंगा , और पुनः अवसर मिला तो अवश्य आऊंगा । यहां की जनता बहुत ही अच्छी और सहयोगी स्वभाव की है "। पूर्व जिलाधिकारी ने डिप्टी डीएचआईओ नोडल अधिकारी सुनीता पटेल को मेडल और प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके कार्यो की सराहना की।  उन्होंने यह भी कहा कि "आप पूरी तत्परता से कोरोना काल मे लगी रही ।आम जन मानस को आप के माध्यम से काफी सहयोग प्राप्त हुआ "।

पूर्व जिलाधिकारी ने प्रभात कुमार सिंह , दिलीप कुमार,सुवोध श्रीवास्तव,देवेश श्रीवास्तव, आकांक्षा गुप्ता, अमित तिवारी, डाक्टर सहावुद्दीन को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  कोरोना काल में  योगदान देने वाले कुछ कोरोना योद्धाये अपर सीएमओ गणेश यादव, डाक्टर ए एन त्रिगुण, नीरज श्रीवास्तव ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर,राजेश सिंह ओ एस डी , अंगद यादव स्टैनो डी एम कैम्प कार्यालय,नितिन श्रीवास्तव, रामेश्वर मिश्रा मेडिवर डीजिटल हास्पीटल अमृता राव अल्पाइन फाउंडेशन, मधुलिका चौधरी मेडिवर डीजिटल हास्पीटल को पूर्व जिलाधिकारी  ने सम्मानित किया।

डिप्टी डीएचईआईओ  ने बताया कि   अन्य कोरोना योद्धाओं का सर्टिफिकेट कमांड सेंटर में रख दिया गया है। नवागत जिलाधिकारी से अनुरोध करके वितरित करवा दिया जायेगा । कार्य क्रम का संचालन अमृता राव ने की सभी उपस्थित लोगों ने पूर्व जिलाधिकारी   अमूल्य सेवाओं को याद करते हुए  सभी की ओर से आभार व्यक्त किया और शुभकामना व्यक्त की।