इंडियन इम्युनोलॉजिकल ने वर्ल्ड ज़ूनोसिस डे पर दी एक लाख पशुओं को रेबीज से सुरक्षा


पशु संदेश,8 जुलाई,हैदराबाद |

पशुओं की दवायें बनाने वाली देश की प्रिसिद्ध कंपनी इंडियन इम्युनोलॉजिकल ने 6 जुलाई को वर्ल्ड ज़ूनोसिस डे के अवसर पर देश के विभिन्न भागों में 100 से भी अधिक एंटी रेबीज वैक्सीनेशन कैंपस का आयोजन किया| इन कैम्पस में लगभग एक लाख पशुओं का मुफ्त एंटी रेबीज वैक्सीनेशन किया गया | आम लोगों में जूनोटिक रोगों के प्रती जागरूकता पैदा करने हेतु  कंपनी प्रति वर्ष वर्ल्ड ज़ूनोसिस डे के अवसर इस तरह के कैंप आयोजित करती है | जूनोटिक रोग वह रोग हैं, जो पशुओं से मनुष्यों में ट्रांसमिट होते हैं |

वर्ल्ड ज़ूनोसिस डे के अवसर पर बोलते हुए, इंडियन इम्युनोलॉजिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ आनंद कुमार ने बताया कि हमारे देश के संधार्व में, जूनोटिक रोगों की श्रेणी में रेबीज सबसे महत्वपूर्ण बीमारी है | विश्व भर में रेबीज से होने वाली कुल मौतों में से एक तिहाई मौतें भारत में होती हैं | इस बीमारी से हमारे देश में प्रति वर्ष 30000 लोग मारे जाते हैं | उन्होंने कहा कि आंकड़ो के मुताबिक हमारे देश में कुत्तों के कुल संख्या चार करोड़ है, जिसमें से अस्सी प्रतिशत स्ट्रीट डॉग्स हैं | इन स्ट्रीट डॉग्स के वैक्सीनेशन का कोई प्रॉपर सिस्टम न होने की वजह से रेबीज पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है |

इंडियन इम्युनोलॉजिकल कई जूनोटिक डिसीज के लिए वैक्सीन बनाती है | अभी हल ही में कंपनी ने सुअरों में पाई जाने वाली पोर्साइन सिस्टी सार्कोसिस ( Porcine Cysticercosis)  नामक जूनोटिक  बीमारी  के लिए Cysvax के नाम से एक नयी वैक्सीन लांच की है | यह बीमारी मनुष्यों में मिर्गी जैसे लक्षण उत्पन्न करती है

  •