जीव जंतु कल्याण पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ

फील्ड में जाकर जीव जंतु कल्याण की अपनी जिम्मेदारियां निभाए:डॉo नीलम बाला

पशु संदेश,11 जुलाई, 2019; बल्लभगढ़ (हरियाणा)

डॉ आर बी चौधरी

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड की सचिव डॉo नीलम बाला ने आज पहले बैच के तीन दिवसीय मानद राज्य / जिला जीव जंतु कल्याण अधिकारियों के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर सम्मिलित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अब प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने-अपने स्थानों पर जाकर जीव जंतुओं कीप्राण रक्षा करने की जिम्मेदारी निभाए और उन्हें अत्याचार से बचाएं।

डॉ। नीलम बाला ने प्रतिभागियों को अपने संबोधन के दौरान बताया कि हमें जानवरों के दर्द और पीड़ा को समझने के लिए संवेदनशील होना चाहिए उनकी पीड़ा को हमें समझना होगा तभीहम इस दिशा में सफलतापूर्वक काम कर सकते हैंआप लोग फील्ड में जा रहे हैंअपने-अपने स्थानों में काम करेंगे आप लोगों को जिस तरह की जानकारीदी गई है उसके आधार पर पशुओं की सुरक्षा एवं उन पर होने वाले अपराध को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान में यह देखा गया किआप सभी लोग अत्यंत संवेदनशील है औरपशु कल्याण के दिशा में पहले सेकार्यरत है इसलिए यह कार्यएक प्रोफेशनल की तरहकाम कर के बोर्ड के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचा सकते हैं। आपकी जिज्ञासा,रुचि तथा पशु कल्याण कार्य करने की लगन सराहनीय है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पशु कल्याण के क्षेत्र में उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शामिल प्रतिभागियों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करनेऔर क्षेत्र में काम करने के लिए पहचान पत्र प्रदान किया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय पशु कल्याण संस्थान सीकरी , बल्लभगढ़, फरीदाबाद (हरियाणा) मैं आयोजित किया गया था जहां प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ। टी। वसंत लक्ष्मी, अध्यक्षा/ मुख्य कार्यकारिणी, वसंत लक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर, नेल्लोर, आंध्र प्रदेश और डॉ। इंद्रजीत यादव, पशुचिकित्सा प्रभारी, ,राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकारके साथ साथभारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मानवीय शिक्षा अधिकारी डॉ। एस। भरत कुमार और पशु चिकित्सा सर्जन और प्रशिक्षण समन्वयक, डॉ। आर। सुमति भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम समापन सत्र के दौरान उपस्थित थी।

 डॉ आर बी चौधरी
( विज्ञान लेखक एवं पत्रकार, पूर्व प्रधान संपादक एवं मीडिया हेड एडब्ल्यूबीआई, भारत सरकार)
********************