सुपरकॉप या सुपर डॉग लवर?आइये मिलतें हैं ACP सुधीर रंशेवरे से

पशु संदेश, मुंबई | 23 नवम्बर 2016

पुलिस का नाम ज़ेहन में आते ही एक सख्त व्यक्ति की छवि उभरती है | सख्त होनी भी चाहिए नहीं तो अपराधियों पे लगाम लगाना मुश्किल हो जाये | परन्तु इस छवि के पीछे पुलिस का एक संवेदनशील चेहरा भी है जिसे समाज के सामने आना ही चाहिए | आइये हम आपको मिलवातें हैं ऐसे ही एक संवेदनशील सुपरकॉप ACP श्री सुधीर रामचंद्र रंशेवरे से |

श्री सुधीर एक सुपरकॉप होने के साथ साथ एक सुपर डॉग लवर भी हैं | सुधीर 32 वर्षों से मुंबई पुलिस में कार्यरत हैं | श्री सुधीर ने पशु संदेश से चर्चा में बताया की 5 – 6 वर्ष पूर्व जब वह गोरेगांव पुलिस स्टेशन में पदस्थ थे तो उन्होंने नोट किया इस थाने के आस पास कोई स्ट्रीट डॉग नहीं है, जबकि हर थाने के आस पास डॉग्स रहतें हैं | डॉग्स की मौजूदगी किसी भी अजनबी के आस पास होने  का पूर्वाभास करवा देती है | सुधीर जी नें कुछ डॉग्स को थाने के आस पास रखवाया और कालांतर में ये डॉग्स उनसे खूब हिलमिल गए| श्री सुधीर बताते हैं की इन डॉग्स का निश्चल प्रेम देखकर उनकी सारी थकान उतर जाती थी और वो खुद को मानसिक रूप से तरोताज़ा महसूस करने लगते थे | यहीं से उनके मन में स्ट्रीट डॉग्स के लिए विशेष प्रेम ने जन्म लिया |

श्री सुधीर वर्तमान में सायन के चुनाभट्टी क्षेत्र में पत्नी पुत्र सहित निवासरत हैं | सुधीर के स्ट्रीट डॉग्स के प्रेम को उनके परिवार सहित सभी सह कर्मियों का समर्थन प्राप्त है | श्री सुधीर के अनुसार डॉग को अपनी ब्रीड से कोई मतलब नहीं , उसका तो एक मात्र लक्ष्य अपने मालिक को प्यार करना तथा अपने इलाके की रक्षा करना है | सुधीर के पास वर्तमान में 4 वर्ष का स्ट्रीट डॉग जैकी है जो उन्हें बेहद प्यार करता है | उसके साथ खेल कर वे अपनी थकान भूल जाते है | अभी हाल ही में केरल में हुए स्ट्रीट डॉग्स के  क्रूरतापूर्ण किल्लिंग से सुधीर बहुत आहात हैं | वे कहते हैं की यदि सरकारें स्ट्रीट डॉग्स का मैनेजमेंट वैज्ञानिक तरीकों से करे तथा लोग भी स्ट्रीट डॉग्स को अपने घर में जगह दें तो इस समस्या से बहुत हद तक निजात पाया जा सकता है | श्री सुधीर एक ज़िम्मेदार पुलिस अफसर होने के साथ ही समाज को स्ट्रीट डॉग्स के प्रति संवेदनशील होने का सन्देश भी  दे रहें हैं | पशु संदेश उनके कार्य की सराहना करता है और शुभकामनाएं देता है |

(Pashusandesh acknowledge Mr Ganesh Nayak chairman 'Animals Matter To Me' for his inputs.)

For more news logon to www.pashusandesh.com and download app Pashusandesh from google playstore.

  •