Pashu Sandesh, 30 May 2023 राजकोट(गुजरात)
डॉक्टर आर बी चौधरी
ग्लोबल कंफीड्रेशन आफ कॉउ बेस्ड इंडस्ट्री- जीसीसीआई द्वारा आयोजित "गऊ टेक एक्सपो 2023" का आज पांचवे एवं अंतिम दिन था जहां बड़े धूमधाम से इस समापन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस अवसर पर देश के कई गौशाला विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक शामिल हुए। सायंकाल को आयोजित समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राघव जी पटेल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। जिसमें श्री अजीत महापात्रा,रमेश टीवारी, भूपेंद्र सिंह जुडा, हंसराज गजोरा, दर्शिता बेन शाह और माता नीतिअंबा ने अपने अपने विचार रखे। "गऊ टेक एक्सपो 2023" समापन सभा के मंचासीन सभी वक्ताओं नेडॉक्टर वल्लभ भाई कथीरिया के नेतृत्व की सराहना सराहना की। सभी इस बात के कायल थे कि गौ संरक्षण संवर्धन के ऐसे व्यवहारिक सूचनाएं तथा ज्ञान देने वाले कार्यक्रमों को देश के सभी राज्यों में आयोजित किया जाना चाहिए। यह बता दें कि जीसीसीआई के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर कथीरिया अपने संभाषण में यह कहा कि इस आयोजन के बाद लोगों में यह धीरे धीरे विश्वास हो रहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी विकास कार्य को कर सकता है तो दूसरा व्यक्ति भी सोचने लगा है कि हम क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल प्रतियोगिता से हमेशा सकारात्मक परिणाम निकलते है।
आज देश भर में कार्यरत गौशालाएं विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाकर एवम बेच कर संस्था को आत्मनिर्भर बना रही है। बशर्ते, उन्हें इसके लिए प्रतिकूल बाजार मिले जहां वह अपने गौउत्पाद को बेचकर संस्था के लिए आय प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को छोटे-छोटे कोऑपरेटिव सोसायटी बनानी चाहिए और काम करना चाहिए। "गऊ टेक एक्सपो 2023" के समापन के अवसर पर देश के तमाम उल्लेखनीय कार्य करने वालों विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ आयोजन में विशेष योगदान देने वाले संस्थाओं एवम समूहों को भी पुरस्कृत किया गया। डॉक्टर कथीरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश का कोई ऐसा कोना नहीं था जहां से गौ सेवा में संलग्न प्रतिनिधि शामिल हुए नही हुये ।