मिथुन शोध संस्था का वेटनरी कालेज को मिलेगा सहयोग

पशु संदेश,18 जून, इम्फाल |

रिसर्च के क्षेत्र में संयुक्त रूप से कार्य करने के सम्बन्ध में नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन मिथुन और सेंट्रल एग्रीकलचर यूनीवर्सिटी इम्फाल ने एक MOU साइन किया है| सेंट्रल एग्रीकलचर यूनीवर्सिटी इम्फाल के कुलपति प्रोफेसर प्रेमजित सिंह और नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन मिथुन के डायरेक्टर डॉ अभिजीत मित्रा ने 16 जून को इस MOU पर हस्ताक्षर किये|
इस अवसर सेंट्रल एग्रीकलचर यूनीवर्सिटी इम्फाल के कुलपति प्रोफेसर प्रेमजित सिंह ने कहा की,इस करार के रिसर्च और टीचिंग के क्षेत्र में दूरगामी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे | इस समझौते पर हर्ष व्यक्त करते हुए नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन मिथुन के डायरेक्टर डॉ अभिजीत मित्रा ने कहा कि इससे दोनों ही संस्थाओं को लाभ होगा | उन्होंने कहा की इस का सबसे जयादा लाभ जलुकी में शुरू हो रहे नए वेटनरी कालेज के छात्रों को होगा | डॉ मित्रा ने कहा की उनकी संस्था नए खुल रहे वेटनरी कालेज के साथ अपने सारे संसाधन सांझा करेगी |

  •