Pashu Sandesh, 23 February 2021
Pashu Sandesh, 04 October 2017
Pashu Sandesh, 26 October 2017
पशु संदेश,19 जनवरी 2018 …
Pashu Sandesh, 20th September 2017
Pashu Sandesh, 10 जुलाई , 2020
Pashu Sandesh, मुंबई (महाराष्ट्र); 22 जून 2020 रिपोर्ट :…
हाइलाइट्स: “बैक्टीरियल कल्चर”…
Pashu Sandesh,04 September 2017 Parvinder Kaur Lubana…
पशु संदेश, मुंबई।
मुंबई वेटनरी कॉलेज में इस बार वार्षिक उत्सव कुछ अनूठे अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम में वफादारी का पर्याय श्वानों को सम्मानित किया गया। वार्षिक उत्सव की थीम को ब्रेव हार्ट का नाम दिया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के 22 श्वानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रिवाउंड वेटनरी कॉर्प के लेफ्टीनेंट कर्नल संजय गोरसे ने इन श्वानों को सम्मानित किया। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे जीवन में श्वानों के महत्व को बताना है। कार्यक्रम के माध्यम से हम जनता को यह संदेश देना चाहते हैं कि श्वान केवल पालतू प्राणी नहीं होते, बल्कि यह जांबाज सिपाही भी होते हैं। लेफ्टीनेंट कर्नल संजय गोरसे ने बताया कि जर्मन सेपर्ड सूंघने और लेबरेडॉर डॉग गार्डिंग के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। इसके अलावा भी उन्होंने अलग-अलग नस्ल के श्वानों की विशेषताएं बताईं।
कार्यक्रम में सीआईएसएफ, आरपीएफ, मुंबई पुलिस समेत सेना के श्वानों ने हिस्सा लिया। मुंबई में 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले के समय अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला ऑस्कर नामक डॉग कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। एनीमल एंजिल फाउंडेशन नामक निजी संस्था (एनजीओ) में मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की थैरेपी में सहयोग करने वाले 4 गोल्डन रिटरिवर नस्ल के श्वानों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेरियल कंपनी द्वारा उपहार स्वरूप इन श्वानों को डॉग फूड, शैम्पू समेत अन्य गिफ्ट वाउचर दिए गए।