ट्रेन एक्सीडेंट में मारे गए हाथीयों के मामले में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने माँगी रिपोर्ट

पशु संदेश , नई दिल्ली | 28 अगस्त 

केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे ने पश्चिम बंगाल के विष्णुपुर क्षेत्र में 26 अगस्त को ट्रेन से टकराकर मारे गए तीन हाथियों के मामले में रिपोर्ट तलब की है | उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से जाँच कर इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने को कहा है | दवे ने राज्य के   वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रेल अधिकारियों के साथ सामंजस्य में कार्य कर हाथियों के संरक्षण की उचित व्यस्वथा सुनिशित करें |

यह समस्या केवल पश्चिम बंगाल की नहीं है, देश के कई हिस्सों में रेलवे लाइन रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र से होकर गुजरती है | वाइल्डलाइफ वाले इलाकों से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर पटरी पार करते समय कई वन्य प्राणी ट्रेनों की चपेट में आकर अपनी जान गँवा देते हैं | सुप्रीम कोर्ट ने 2013 और 2014 में वन्य प्राणीयों की आबाजाही वाले क्षेत्र से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड को कम रखने, हॉर्न बजाने और रात के समय ट्रेनों की आवाजाही बिल्कुल कम रखने सहित कई निर्देश जारी किए थे | रेलवे ने भी वाइल्डलाइफ वाले इलाकों के लिए दिशा निर्देश तय किये हैं पर ट्रेन ड्राईवर अक्सर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते जिसकी कीमत वन्य प्राणीयों को जान देकर चुकानी पड़ती है |

  •