गाय के अयन से निकला 34 किलो का ट्य़ूमर

पशु संदेश,10 जुलाई, चेन्नई |

तमिलनाडु वेटरनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी (TANUVAS) के वेटरनरी सर्जन्स ने एक जटिल शल्यक्रिया को अंजाम देते हुए गाय के अयन (UDDER ) से 34 किलो का ट्य़ूमर निकालने में सफलता प्राप्त की है| यूनिवर्सिटी में इतना बड़ा ट्य़ूमर निकाले जाने का यह पहला मामला है| इस शल्यक्रिया को करने वाले डॉ रवि सुंदर जोर्ज ने बताया कि गाय को मेसटाईटिस (mastitis) हुआ था और ओनर पिछले एक साल से स्थानीय स्तर पर इसका इलाज करवा रहा था| इन्फेक्शन पुराना होने की वजह से ट्य़ूमर इतना इतना बड़ा हो गया| ऑपरेशन के बाद गाय पुर्णतः स्वस्थ है|
यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर ऑफ़ क्लिनिक्स डॉ जयप्रकाश ने बताया कि दुधारू पशुओं में मेसटाईटिस एक सामान्य रोग है, पर इतना बड़ा ट्य़ूमर पाये जाने का यह पहला मामला है| आमतौर पर पशु पालक ऐसे पशुओं को गोशालाओं में छोड़ देते हैं|

  •