Pashu Sandesh, 24 jan 2026
देश की जानी-मानी तथा प्रथम हिंदी-अंग्रेज़ी पशु कल्याण पत्रिका “पशु मित्र” के बैनर तले पशु कल्याण, ज्ञान-विज्ञान तथा पशु-पक्षियों की भावनाओं को एक सशक्त आवाज़ देने के उद्देश्य से संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत वर्ष 2025-2027 के लिए चार समर्पित पशु प्रेमियों को पशु मित्र संपादकीय टीम में नियुक्त किया गया है।
संपादकीय बोर्ड द्वारा घोषित चयनित संपादकों में शामिल हैं—श्रीमती निरुपमा शर्मा, एसोसिएट एडिटर (समाचार एवं फीचर सर्विस, बरेली, उत्तर प्रदेश), प्रोफेसर (डॉ.) रहमत अली, एडिटर (पशु कल्याण विज्ञान : राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अनुसंधान, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश), डॉ. अमरनाथ जायसवाल, एडिटर (समाचार एवं फीचर सर्विस, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश), श्री राजकुमार नायक, एडिटर (गौशाला प्रबंधन एवं जैविक खेती, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश)
इस अवसर पर पशु मित्र के प्रधान संपादक (पूर्व प्रधान संपादक/सहायक सचिव/फैकल्टी हेड – एनआईएडब्लू-डॉ) आर. बी. चौधरी ने कहा कि यह नई संपादकीय टीम पत्रिका की सामग्री चयन, गुणवत्ता, पृष्ठ प्रस्तुति तथा आमजन तक प्रभावी पहुँच सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि सभी संपादकीय सदस्यों को आधिकारिक नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र एवं विजिटिंग कार्ड प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक सदस्य को प्रत्येक अंक में समाचार एवं लेखन हेतु दो पृष्ठ आवंटित किए गए हैं। सभी पदाधिकारियों का फोटो सहित संक्षिप्त जीवन-परिचय भी पत्रिका के प्रत्येक अंक में प्रकाशित किया जाएगा। दो वर्ष की इस अवधि में उत्कृष्ट सेवाएँ देने वाले संपादकों को “पशु मित्र सम्मान” से भी सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. चौधरी ने यह भी जानकारी दी कि जनवरी 2026 से पशु मित्र पत्रिका हिंदी एवं अंग्रेज़ी में अलग-अलग संस्करणों में प्रकाशित की जाएगी, जिससे इसकी पहुँच और व्यापक हो सके। साथ ही, संपादकीय बोर्ड ने इस एनिमल वेलफेयर साइंस राइटिंग कैंपेन के अंतर्गत अधिक लेखकों एवं संपादकों को टीम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया है। इच्छुक अभ्यर्थी फरवरी 2026 के प्रथम पखवाड़े तक आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें— मोबाइल: 9415853260, 8610837079
ई-मेल: pashumitra0001@gmail.com