राष्ट्रीय प्राणी उद्यान, दिल्ली में आयोजित 67वें वन्यजीव सप्ताह का समापन समारोह

Pashu Sandesh, 8 October 2021

“संरक्षण का संकल्प- एक जन भागीदारी” विषय के अंतर्गत मनाए गये वन्यजीव सप्ताह का समापन समारोह केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान दिल्ली में आयोजित किया गया। इस अवसर पर, केंद्रीय मंत्री ने भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII) द्वारा research purpose के लिए satellite tag के साथ एक ब्लैक काइट को छोड़ा। इससे मिलने वाला डेटा प्रजातियों के migratory pattern को समझने में सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर चौबे ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के साथ वार्तालाप किया और विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए।

वन्यजीव सप्ताह 2021 में social and educational institutions के सहयोग से अनेक गतिविधियों का अयोजन किया गया, जिनमें वन्यजीव संरक्षण को सार्वभौमिक स्वीकृति के साथ सहभागी बनाया गया। इन संरक्षण जागरूकता गतिविधियों को 'संरक्षण से सह-अस्तित्व: लोगों का जुड़ाव' शीर्षक के साथ वर्तमान में जारी आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के साथ साझा किया गया है।

केंद्रीय मंत्री गुजरात के सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क से लाए गए (3 अल्पवयस्क एशियाई शेर (1 नर: 2 मादा) को भी देखने गए। नवरात्रि के अवसर पर चौबे ने मादा शेरनियों को महागौरी और शैलजा एवं नर को महेश्वर का नाम दिया। उन्होंने शेर के बाड़े के निकट ही गुजरात गिर परिदृश्य की देशी वृक्ष प्रजातियों के वृक्षारोपण में भी भाग लिया और एक कनक चंपा (पटरोस्पर्मम एसीरिफोलियम) का वृक्षारोपण किया।

केंद्रीय मंत्री चौबे ने वन्यजीव बचाव केंद्र, गोरेवाड़ा महाराष्ट्र से लाई गईं दो मादा बाघिन के बाड़े का भी दौरा किया। दोनों मादाओं को चंद्रपुर जिले के भ्रामापुरी वन प्रभाग से बचाया गया था और इनको राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (NZP) में बंगाल बाघों की संरक्षण प्रजनन योजना के तहत संरक्षित किया जाएगा। मंत्री महोदय ने बाघिनों को अदिति और सिद्धि नाम दिया। चिड़ियाघर को रिलायंस फाउंडेशन से भी 2 इसुजु ट्रक, 2 बैटरी चालित गाड़ियां और मोबाइल एक्स-रे यूनिट के रूप में सीएसआर सहायता दी गई है, जिससे पशुओं की बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की जा सके। समापन समारोह में उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री सौमित्र दासगुप्ता, एडीजी वन्यजीव, एमओईएफसीसी, पद्मश्री डॉ के.के शर्मा, श्री राम दयाल मुख्य अभियंता सीसीयू और श्री प्रणय छाबड़िया, उपाध्यक्ष, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल थे।

दिल्ली चिड़ियाघर 188 एकड़ में फैला हुआ है तथा  यूनेस्को के 3 विश्व धरोहर स्थलों से घिरा हुआ है। यह अपने आप में एक विशिष्ट स्थल है क्योंकि याहॉ 200 से अधिक किस्मों के वृक्ष हैं तथा 95 प्रजातियों के 1200 पशुओं को वैज्ञानिक तरीके से बनाए गए बाड़ों में रखा गया है। यह हरित क्षेत्र के रूप में राष्ट्रीय राजधानी के लिए स्वच्छ पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण आधार है। 

 

 

 

 

 

  •