Pashu Sandesh, 23 February 2021
Pashu Sandesh, 04 October 2017
Pashu Sandesh, 26 October 2017
पशु संदेश,19 जनवरी 2018 …
Pashu Sandesh, 20th September 2017
Pashu Sandesh, 10 जुलाई , 2020
Pashu Sandesh, मुंबई (महाराष्ट्र); 22 जून 2020 रिपोर्ट :…
हाइलाइट्स: “बैक्टीरियल कल्चर”…
Pashu Sandesh,04 September 2017 Parvinder Kaur Lubana…
पशु संदेश,22 जून, कोलकाता |
राज्य में प्रती पशु दूध उत्पादकता देश के औसत से 44% कम है ,यह बात पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सामने आयी है | केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, राधा मोहन सिंह ने 21 जून को कोलकता में पश्चिम बंगाल के पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक ली | बैठक में राज्य के पशु पालन विभाग की कई खामीयाँ उजागर हुईं |
बैठक में सामने आया कि राज्य में प्रती पशु दूध उत्पादकता देश के औसत से 44% कम है| इसी तरह पिछले दो वर्षों में राज्य सरकार ने राष्ट्रीय डेयरी विकास योजना (NPDD) के अंतर्गत एक भी प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजा | डेयरी विकास संबंधी, उद्यमी सहायता योजना (DEDS) के अंतर्गत भी वर्ष 2015-16 में NABARD को एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। वहीं राज्य में कृत्रिम गर्भाधान की हालत भी ठीक नहीं है, राज्य में कृत्रिम गर्भाधान का कवरेज मात्र 29.5% है | इसी तरह राष्ट्रीय पशुधन मिशन क़े अन्तर्गत वर्ष 2014-15 में जारी राशी में से 137.00 लाख रुपए की राशि का राज्य में अभी तक उपयोग नहीं हुआ है।