रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Pashu Sandesh, 05 June 2022

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय और संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान के शिक्षकों और छात्रों ने आज बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय प्रांगण से संजय गांधी जैविक उद्यान तक रैली निकालकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्रों ने संजय गांधी जैविक उद्यान के प्रवेश द्वार में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को पर्यावरण बचाने, प्लास्टिक के उपयोग ना करने, पानी बचाने और जरूरत ना पड़ने पर गाड़ियों के कम इस्तेमाल करने को लेकर लोगों को जागरूक किया। विश्वविद्यालय के एन.एस.एस. विंग के बैनर तले आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें दोनों महाविद्यालयों के पदाधिकारी, शिक्षकों, और छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. (कैप्टेन) ए.जी. बंदोपाध्याय, निदेशक स्नातकोत्तर शिक्षा डॉक्टर वीर सिंह राठौर, निदेशक छात्र कल्याण डॉक्टर रमन कुमार त्रिवेदी,डॉ. मनोज सिंह, डॉ.पुरुस्शोतम कौशिक, डॉ. रमेश तिवारी, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. संजीव, डॉ. भावना, डॉ. मिथिलेश, डॉ. दुष्यंत, डॉ. प्रमोद, डॉ. सविता, डॉ. रोहित जायसवाल, जनसंपर्क पदाधिकारी सत्य कुमार आदि उपस्थित थे।