जंगली हाथियों के उत्पात से परेशान पश्चिम बंगाल,केंद्र से मांगी पकडने की अनुमति



पशु संदेश कोलकाता।

पश्चिम बंगाल सरकार ने जंगली हाथियों को पकडऩे के लिए केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है। जंगली हाथियों के उत्पात से फसलों को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को इस सम्बंध में प्रस्ताव भेजा है। इसके पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र से जानवरों के हमलों से बचाने के लिए उन्हें मारने अनुमति मांगी थी। जिसे सरकार ने खारिज कर दिया था।
इस पर पश्चिम बंगाल के वन मंत्री बिनय कृष्ण बर्मन ने बताया कि करीब 600 हाथी बंगाल के विभिन्न भागों में खुलेआम विचरण कर रहे हैं। वे अक्सर खेतों में घुस जाते हैं,फसलें बर्बाद करते हैं मानव आबादी और उनकी संपत्ति नुकसान पहुचाते हैं। उन्होंने विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा कि जंगली हाथियों ने पिछले साल राज्य में 100 से अधिक लोगों की जान ली है । हाथियों के झुंड खेतों और घनी आबादी पर धावा बोलते हैं। पिछले साल हाथीओं ने करीब सात करोड़ रुपये का नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि यह मामला अभी केंद्र सरकार के पास लंबित है। इसके पहले छत्तीसगढ़ में पागल हाथियों को गोली मारने की अनुमति मांगी गई थी जो नहीं दी गई । जंगली हाथियों की वजह से हर साल देश के अलग अलग भागों में सैकड़ों लोगों की जान जाती है और करोड़ों रूपए की संपत्ति का नुकसान होता है।

  •