Pashu Sandesh, 16 July…
मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना Pashu Sandesh, 08…
Pashu Sandesh, 05 July 2025 In a historic…
Pashu Sandesh, 30th june 2025
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी…
Pashu Sandesh, 04 October 2017
Pashu Sandesh, 26 October 2017
Pashu Sandesh, 8 October 2021
Pashu Sandesh, 8 October 2021
Pashu Sandesh, 02 July 2025 गोरखपुर (उत्तर प्रदेश):…
Pashu Sandesh, 05 April 2025 डॉ. आर.बी. चौधरी…
Pashu Sandesh, 20 December 2024 “यदि सभी पशु…
Pashu Sandesh, 10 Sep 2024 Dr R B…
Pashu Sandesh, 27 November 2022 ओसियां…
Pashu Sandesh,04 September 2017 Parvinder Kaur Lubana…
उत्तर प्रदेश के किसानों की टीम "रूरल हब"…
Pashu Sandesh,27 April 2025:
देश में सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, सहकारिता मंत्रालय और स्वीगी (Swiggy) के बीच दुग्ध एवंअन्य सहकारी उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस समझौते के तहत, अब सहकारी समितियों के दुग्ध उत्पाद जैसे दूध, दही, पनीर आदि स्वीगी के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। उपभोक्ता"Cooperative" नामक एक विशेष श्रेणी में इन उत्पादों को आसानी से खोज और खरीद सकेंगे। इस पहल का उद्देश्य सहकारी संस्थाओं केउत्पादों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से व्यापक उपभोक्ता वर्ग तक पहुंचाना है।
समझौते पर सहकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव डी.के. वर्मा और स्वीगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर परसहकारिता सचिव श्री आशीष कुमार भूतानी भी उपस्थित रहे।
मंत्रालय ने बताया कि इस साझेदारी से सहकारी संस्थाएं आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर नई पीढ़ी के ग्राहकों से जुड़ सकेंगी। स्वीगी, सहकारी ब्रांडों को उनके उत्पादों के प्रचार-प्रसार, विपणन, उपभोक्ता तकनीक और क्षमतावर्धन के क्षेत्रों में भी सहयोग प्रदान करेगा।
यह पहल संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित "अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025" के अंतर्गत भी विशेष महत्व रखती है। इसके तहत उपभोक्ताओं के बीचसहकारी आंदोलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रचार अभियानों का भी आयोजन किया जाएगा।
इससे पहले, सहकारिता सचिव ने नोएडा में नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की अत्याधुनिक पैकेजिंग इकाई का उद्घाटन किया, जोदालों और जैविक खाद्य उत्पादों के पैकेजिंग कार्य में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाएगी।
स्वीगी और सहकारिता मंत्रालय की यह साझेदारी स्थानीय उत्पादकों को सशक्त बनाने और उपभोक्ताओं को ताजे एवं उच्च गुणवत्ता वाले दुग्धउत्पाद उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।