गिर गाय के गोमूत्र में मिला सोना !!!


पशु संदेश,30 जून,जूनागढ़।

गिर नस्ल की गायों के गौमूत्र में सोना पाया जाता है| हाल ही में एक रिसर्च में यह चोंकाने वाली बात सामने आयी है| जूनागढ़ के एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने गिर नस्ल की गायों के गौमूत्र पर किए गए अपने रिसर्च में सोने के कण मिलने का दावा किया है। वैज्ञानिकों को अपने शोध में गौमूत्र में सोने के कण मौजूद होने के प्रमाण मिले हैं। वैज्ञानिक पिछले चार साल गिर गायों के गौमूत्र पर रिसर्च कर रहे थे। वैज्ञानिकों ने गिर नस्ल की 400 गायों के गौमूत्र के सैंपल पर रिसर्च के बाद यह दावा किया है। रिसर्च में गिर नस्ल की गाय के 1 लीटर गौमूत्र में 3 से लेकर 10 मिलीग्राम तक सोना पाया गया। गौमूत्र में पाया गया सोना ऑयनिक फार्म में है, जिसे रासायनिक क्रिया द्वारा ठोस सोने में बदला जा सकता है।
यह रिसर्च जूनागढ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ बी.ए. गोलकिया के नेतृत्व में किया गया। इन्होंने अपने इस रिसर्च में गैस क्रोमेटोग्राफी मास स्पेक्ट्रोमेट्री तकनीक के उपयोग से गिर नस्ल की 400 गायों के यूरिन सैंपल्स की जांच की। अपने शोध पर डॉ.गोलकिया ने बताया कि अभी तक गाय के मूत्र में सोना होने की बात हमने सिर्फ प्राचीन शास्त्रों में ही पढ़ी थी। इस बात को साबित करने के लिये ही हमने यह रिसर्च की। यूरिन सेम्पल्स में हमें सोने के कण मिले हैं, जिन्हें कैमिकल प्रकिया के जरिए तरल से ठोस रूप में भी बदला जा सकता है। इस के अलावा गिर गाय के मूत्र में करीब 5100 पदार्थ मिले,जिनमें से करीब 388 पदार्थ औषधीय महत्त्व के हैं। ये पदार्थ कई तरह की बड़ी बीमारियों के इलाज में काम आ सकते हैं। शोध में मिली सफलता के बाद यह टीम देश भर की 39
स्वदेशी नस्ल की गायों पर भी अपना शोध करेगी।

  •