छत्तीसगड़ में नये वेटनरी पॉलिटेक्निक का शुभारंभ


तीन करोड़ की लागत से बनाया जाएगा नया भवन
पशु संदेश भोपाल।
छत्तीसगड़ के कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सूरजपुर के पास पर्री गांव में वेटनरी पॉलीटेक्निक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के नये भवन का शिलान्यास भी किया। पॉलिटेक्निक के नये भवन के निर्माण में 3 करोड़ की लागत आएगी। इसके लिए तीन करोड़ रुपए को मंजूरी भी दे दी गई है। मंत्री अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि अगले शिक्षा सत्र से वेटनरी इस पॉलीटेक्लिक में सीटों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वेटनरी पालिटेक्निक छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग से सम्बद्ध है, जिसे पूरे भारत में कृषि एवं पशु पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का गौरव प्राप्त है। अपने संबोधन में उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि एवं डेयरी के क्षेत्र में नवीन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कृषि स्नातक बेरोजगार युवकों को कृषि यंत्र खरीदी एवं डेयरी व्यवसाय के लिए मिलने वाले शासकीय अनुदान के बारे में भी बताया। श्री अग्रवाल ने 50 एकड़ शासकीय भूमि उपलब्ध होने पर यहां कृषि विज्ञान केन्द्र खोलने की भी घोषणा भी की। गृहमंत्री राम सेवक पैकरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब के लिए आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि जिले को आज वेटनरी पालिटेक्निक की सौगात मिली है।