Pashu Sandesh, 12 Feb 2025 The productivity of…
Pashu Sandesh, 04 October 2017
Pashu Sandesh, 26 October 2017
पशु संदेश,19 जनवरी 2018 …
Pashu Sandesh, 20th September 2017
Pashu Sandesh, 8 October 2021
Pashu Sandesh, 8 October 2021
Pashu Sandesh, 20 December 2024 “यदि सभी पशु…
Pashu Sandesh, 10 Sep 2024 Dr R B…
Pashu Sandesh, 27 November 2022 ओसियां…
Pashu Sandesh, 27 Sep 2022 फरीदाबाद (हरियाणा) फरीदाबाद…
चाइनीज तार की धारदार ब्लेड लगी बाड़ से…
Pashu Sandesh,04 September 2017 Parvinder Kaur Lubana…
उत्तर प्रदेश के किसानों की टीम "रूरल हब"…
पशु संदेश, जबलपुर।
जबलपुर वेटनरी कॉलेज का 68 वां स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया | स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रेजुऐट व पोस्ट ग्रेजुऐट छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पशु चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीडी जुयाल ने कहा कि वेटरनरी स्टूडेंट्स ने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी रिसर्च से पशु चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति ला दी है। पशुधन संवर्धन और पशु चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में लगातार किये जा रहे प्रयासों से हम नए छात्रों के लिये बेहतर आयाम स्थापित करने में सफल हुये हैं।
समारोह के शुभारंभ अवसर पर वर्तमान कुलपति के साथ विवि. के पूर्व कुलपति गोविंद प्रसाद मिश्र, एल्यूमनी के अध्यक्ष डॉ. आनंद मोहन श्रीवास्तव भी मौजूद थे। इस मौके पर डॉ. गोविंद मिश्र ने कहा कि वेटरनरी कॉलेज, पशु वैज्ञानिकों की नर्सरी है, यहां से शिक्षित हर छात्र किसी न किसी क्षेत्र में पारंगत होकर ही निकलता है।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एचएल शाह, डॉ. आरसी दत्ता, डॉ. एआर मुले, डॉ. जेएल बेगड, डॉ. एचकेबी पारेख एवं डॉ. पीजी नाजपांडे का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सीडब्ल्यूएफएच सेंटर के डायरेक्टर डॉ. एबीश्रीवास्तव, डॉ. पीके शुक्ला, डॉ. आदित्य मिश्रा, बायोटेक्नालॉजी सेंटर के निदेशक डॉ. बीसी सरखेल, डॉ. पीके सोंलकी, डॉ. अग्रवाल, डॉ. केपी सिंह, डॉ.देवेन्द्र गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ.अमिता तिवारी ने किया।