नानाजी देशमुख यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने प्रोफेसर प्रयाग दत्त


पशु संदेश, भोपाल।
प्रोफेसर प्रयाग दत्त को जबलपुर स्थित नानाजी देशमुख वेटनरी साइंस यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है। करीब 6 महीने से कुलपति का प्रभार संभाल रहे प्रोफेसर एसएनएस परमार ने नए कुलपति को पदभार ग्रहण कराया। इस दौरान डीन जबलपुर वेटनरी कॉलेज डॉ. आरपीएस बघेल, कंट्रोलर श्री वाजपेयी समेत यूनिवर्सिटी के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।