अब व्यापमं नहीं, वीसीआई लेगा प्री वेटनरी टेस्ट


पशुधन, भोपाल।
मध्यप्रदेश में अब वेटनरी महाविद्यालयों में प्रवेश की परीक्षा व्यापमं के माध्यम से नहीं होगी। प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी अब वेटनरी कौंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआई) नई दिल्ली को दे दी गई है। इस संबंध में प्रदेश के पशुपालन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। अब नए सत्र से छात्र ऑल इंडिया प्री वेटनरी टेस्ट के माध्यम से प्रदेश के पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश ले सकेंगे। इस प्रस्ताव को नानाजी देशमुख वेटनरी साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर से भी सहमति मिल गई है।
अभी तक प्रदेश के पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में स्टेट कोटे की 85 प्रतिशत सीटों को व्यापमं द्वारा आयोजित प्री-वेटनरी टेस्ट से भरा जाता था और ऑल इंडिया कोटे की 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया प्री वेटनरी टेस्ट के आधार पर भरी जाती थीं। पशुपालन विभाग ने आदेश में इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया है कि प्रदेश कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों के पास मप्र का मूलनिवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।