एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुल जायेंगे मध्य प्रदेश के नेशनल पार्क

पशु संदेश, भोपाल | 10 सितम्बर

बारिश का दौर रुकने से मध्य प्रदेश के नेशनल पार्कों को निर्धारित समय से 15 दिन पहले यानी एक अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोलने का निर्णय हुआ है| अभी तक प्रदेश के नेशनल पार्क 16 अक्टूबर से खोले जाते थे, लेकिन इस साल इसमें बदलाव किया गया है| वन्यप्राणी मुख्यालय ने नेशनल पार्कों के फील्ड डायरेक्टर्स को इस संबध में निर्देश जारी कर दिए हैं |हालाकी तेज बारिश होने या कच्चे रास्ते ठीक न होने की स्थिति में फील्ड डायरेक्टर्स तारीख में बदलाव कर सकते हैं| मध्यप्रदेश के टाइगर रिज़र्व के भ्रमण के लिए टूरिज्म विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग भी शुरु कर दी है|


 

For more news download our app

https://play.google.com/sto/apps/details?id=com.dvn.pashusandesh&hl=en

Or visit www.pashusandesh.com

 

 


  •