जबलपुर और उज्जैन में खुलेंगे डेयरी साइंस कॉलेज


पशु संदेश,2 जुलाई, जबलपुर।

प्रदेश में दूध के बढ़ते उत्पादन को देखते हुए नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विवि जबलपुर और नेशनल डेयरी अनुसंधान केन्द्र करनाल (NDRI) के बीच हुए करार में मध्यप्रदेश के दो जिले उज्जैन और जबलपुर में डेयरी साइंस कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विवि ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि अभी तक प्रदेश में एक भी डेयरी सांइस कॉलेज नहीं है| इस विषय पर जानकारी देते हुए विवि के कुलपति प्रो.पी.डी जुयाल ने बताया कि कॉलेज खोलने में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि चयनित शहर में अधिक डेयरी हो और वहॉ कम से कम 10 हजार लीटर दूध प्रतिदिन का उत्पादन होता हो। इसी आधार पर जबलपुर और उज्जैन को चुना गया है। नए खुलने वाले कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रच्कर के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) नई दिल्ली द्वारा राशी उपलब्ध करवाई जायगी । बैठक में आईसीएआर के एडीजी मौजूद थे।