पशु पक्षियों के लिए मसीहा की भूमिका निभा रहे हैं राजस्थान के पशु प्रेमी पुखराज शाह

Pashu Sandesh, 27 May 2022 सिरोही(राजस्थान)

डॉक्टर आर बी चौधरी

पीपल फॉर एनिमल सिरोही के सचिव अमित दियोल ने राजस्थान की तपती जमीन,हरियाली का अभाव,सूखे हुए पेड़ों और झुरमुटों के बीच निवास करने वाले पशु पक्षियों के लिए जल का प्रबंधन करने के लिए परेशान है। इस विपत्ति से निपटने के लिए वह है मूक प्राणियों के जल प्रबंधन के लिए देश प्रदेश भर में अपनी गुहार लगा रहे हैं। कुछ भामाशाह उनके साथ है और हिमालय जैसे खड़े हो गए हैं। इस समस्या से निपटने के लिए सिरोही जनपद के जाने-माने पशु प्रेमी पुखराज पी शाह जी पीपल फॉर एनिमल सिरोही के सचिव अमित दियोल के साथ इस समय रात दिन की सेवा जारी रखने के लिए खड़े हो गए और उन्होंने संकल्प लिया है कि देशभर के दानवीर ओ और भामाशाह से मिलकर के इस समस्या से निपटा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा है कि भीषण गर्मी और अकाल की स्थिति में तड़पते पशुओं को बचाने की पूरी कोशिश की जाएगी। शाह के अनुरोध का देशभर के पशु प्रेमियों की ओर से स्वागत किया गया है। यह बता दें कि पुखराज शाह जी पिछले दो दशक से राजस्थान के पशु पक्षियों को बचाने के लिए प्रयासरत हैं।

पुखराज पी शाह का देशभर के दानवीर ओ तथा भामाशाहों से अनुरोध किया है कि जल प्रबंधन में उनकी संस्था पीपल फॉर एनिमल सिरोही का सहयोग किया जाए क्योंकि हालत बहुत खराब है। राजस्थान के कई भागों में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे आसमान से आग बरस रही है। इधर अकाल की मार से बेजुबान प्राणीयो के लिए पेयजल की व्यवस्था करना अत्यंत जरूरी है। इस दिशा में कुछ अत्यंत समर्पित लोग काम कर रहे हैं। लेकिन पीपल फॉर एनिमल्स सिरोही की सेवाओं के लिए प्रतिदिन अनगिनत कॉल आ रहे हैं और सिरोही की संस्था पीपल फॉर एनिमल इस अभियान के लिए दिन रात एक कर दिया है। यहां इस बात का उल्लेख करना अत्यंत आवश्यक है कि निराश्रित पशु सेवा कार्य को मन से, ईमानदारी, सक्रियता से एवं दया और करुणा के भाव से करने के लिए पीएफए के ट्रस्टी एवं उपाध्यक्ष पुखराज पी शाह प्रतिपल समर्पित है।उनकी सेवाएं अत्यंत प्रेरक है । शाहजी अपने विनम्रता और मधुर व्यक्तित्व से सभी का दिल जीत लेते हैं।
पीपल फॉर एनिमल सिरोही के सचिव अमित दियोल ने पुखराज पी शाह के सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज राजस्थान में तपती धूप और गर्मी का जो आलम है वह अत्यंत कठिन और जानलेवा है। इसमें शाह जी का सहयोग निहायत प्रशंसनीय है क्योंकि पशु-पक्षी बेहाल है।

अनेक पशु जब पानी की खोज में अक्सर सड़क से होते जब गुजरते हैं तो उनका बड़ा ही दर्दनाक मौत होता है। वैसे भी पानी के अभाव में ढेर सारे पशुओं-पक्षियों की मौत हो जा है। इस तपती धूप में उनका आंकड़ा और भी बढ़ गया है। इस प्रकार पूरी गर्मी में पानी की खोज में वह अपनी जान गवाते रहते हैं। इस दर्द को अगर कोई दो मिनट के लिए अपने मन में विचार करें तो राजस्थान के प्राणियों की व्यथा समझ सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन को भी प्राणियों के बीच में जाने का अवसर निकालना चाहिए और पशु पक्षियों के आंखों से प्रकट होने वाले पीड़ा, सहयोग के बाद उनके आभार और कृतज्ञता को समझना चाहिए।
पीएफए सचिव अमित दियोल ने यह भी जानकारी दी कि यह अभियान महावीर जयंती कल्याणक महोत्सव के दिन से आरंभ किया गया है और जब तक बारिश नहीं आएगी, तब तक भामाशाहों के योगदान द्वारा सिरोही जिले में नियमित कम से कम 10 पेयजल के टैंकरों की सुविधा के माध्यम से वन क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थलों पर जल प्रबंधन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान इस समय बड़ी तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है और बहुत सारे स्वयंसेवक इस कार्य में सहायता कर रहे हैं। दियोल ने अनुरोध करते हुए कहा कि इस अभियान में लोग अपना हाथ बटाएं जिससे बेजुबान प्राणियों को तुरन्त राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने पुखराज पी शाह के सहयोग एवं मार्गदर्शन का आभार व्यक्त किया।