महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लांच किया अपना मिल्क ब्रांड

इंदौर से की शुरुआत, सबोराे नाम से उतारा उत्पाद 
पशु संदेश, इंदौर। 23 मार्च 
उद्योग समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा ने डेयरी कारोबार में कदम रख दिया है। समूह ने अपने डेयरी कारोबार की शुरुआत इंदौर से की है। कंपनी ने अपनी एग्री बिजनेस डिवीजन के अंतरर्गत सबोरो ब्रांड के नाम से 22 मार्च को इंदौर के बाज़ार में पैक मिल्क लांच किया है। 
लांचिंग के अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के एग्री बिजनेस डिवीजन केे अध्यक्ष अशोक शर्मा ने मीडिया को बताया कि सबोरो एक स्पेनिश शब्द है, जिसका अर्थ स्वाद होता है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में हमने इंदौर से शुरुआत की है। अगले एक साल में कंपनी मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों में अपने मार्केट का विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि आज कंपनी ने दूध की चार वेरायटीज  की लांचिंग की है, जिसमें डबल टोंड दूध, फूल क्रीम दूध, प्रोटीन रिच दूध और क्रीम रिच दूध शामिल हैं। शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी पहले चरण में प्रदेश में 5 से 10 करोड़ का निवेश करेंगी। कंपनी ने पहले चरण में दुग्ध संग्रहण के लिए देवास के आसपास 70 केंद्र स्थापित किए हैं, जिनके माध्यम से कंपनी सीधे किसानों से दूध खरीदेंगी। समूह की वर्तमान में उत्पादन क्षमता 10 हजार लीटर प्रतिदिन है, जिसे एक साल के अंदर बढ़ाकर 50 हजार लीटर प्रतिदिन करने का लक्ष्य है। 
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा देश के अन्य राज्यों में अपने डेयरी कारोबार का विस्तार करेगी। यहां उल्लेखनीय है कि देश में डेयरी उत्तपादों का बाज़ार करीब 250 से 300 करोड़ रूपए का है, जिसमें से केवल 35 प्रतिशत हिस्से पर ही संगठित क्षेत्र का कब्जा है। रेबो बैंक की रिपोर्ट के अनुसार देश में संगठित डेयरी सेक्टर पिछले 5 वर्षों से लगातार 15 प्रतिशत वार्षिक की वृद्धि दर से बढ़ रहा है।

  •