Pashu Sandesh, 26 May 2023 राजकोट (गुजरात)
डॉ आर बी चौधरी
"गऊ टेक एक्सपो 2023" के तीसरे दिन पंडाल में आगंतुकों का जोश कुछ देखने ही लायक था। राजकोट का रेस कोर्स ग्राउंड की तेज और चिलचिलाती धूप जहां अपनी पांव पसार रही थी वही गौशाला से संबंधित आगंतुकों की भीड़ पर कोई असर नहीं था। हर दिन की तरह वैज्ञानिकों विशेषज्ञों का व्याख्यान कक्ष "मंथन" की चहलकदमी बनी हुई थी । आगंतुक बड़े ध्यान से व्याख्यान सुन रहे थे । दूसरी तरफ एक्सपो के सभी स्टालों पर लोग तन्मयता के साथ जानकारियां प्राप्त करने में लगे थे। कुल मिलाकर तीसरे दिन के विशिष्ट कार्यक्रमों में विशेष व्याख्यान, फील्ड में काम कर रहे हैं विशेषज्ञों एवं कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम तथा विदेशी विश्वविद्यालयों के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाने की सफलता नई उमंग में तब्दील हो रही थी । जीसीसीआई टीम के छोटे से बड़े सभी लोग अत्यंत खुश थे । क्योंकि ,यह सुनिश्चित हो गया कि आने वाले समय में गोधन उत्पादों की बकरी निर्माण और बाजार के नए प्रतिमान स्थापित होंगे।
जीसीसीआई-- "ग्लोबल कंफीड्रेशन ऑफ काऊ बेस्ड इंडस्ट्रीज" के जनरल सेक्रेटरी श्री पुरीष कुमार ने बताया कि आज तीसरे दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि 20 विदेशी विश्वविद्यालयों ने जीसीसीआई के साथ बड़ा महत्वपूर्ण अनुबंध किया जिसमें यह तय किया गया कि विदेशी विश्वविद्यालय अपने तकनीकी ज्ञान को साझा करेंगे। जीसीसीआई के मिशन के अनुसार शिक्षण ,प्रशिक्षण, अनुसंधान, टेक्नोलॉजी ट्रांसफर सभी कुछ शामिल होगा। इस अनुबंध से निश्चित ही गोधन उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार से लेकर मार्केटिंग नेटवर्क में आमूलचूल परिवर्तन आएगा। जिससे गौशालाओं को सीधी फायदा होगा। साथ ही साथ इस मिशन से संबंधित सभी लोगों को भी लाभ होगा। श्री पुरीस कुमार ने यह भी बताया कि आज के दिन जहां अनेक महत्वपूर्ण व्याख्यान कराए गए । जिसमें देश के कई विशिष्ट वैज्ञानिक विशेषज्ञ शामिल हुए । उनमें कई पेटेंट लेने वाले डॉक्टर शिव दर्शन मलिक , श्री गोपाल सुतारिया, डॉक्टर हितेश जैनी, डॉक्टर सत्य प्रकाश आदि अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए और प्रतिभागी अत्यंत संतुष्ट दिखाई दिए । श्री पुरीष कुमार ने यह भी बताया कि हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर श्रवण कुमार गर्ग भी आ चुके हैं जिनका व्याख्यान कल होगा।
जीसीसीआई के वरिष्ठ सेक्रेटरी श्री अमिताभ टनागर ने बताया कि आज विशिष्ट व्याख्यान हाल में गुजरात के कृषि, पशुपालन एवं गौ संवर्धन मंत्री श्री राघवजी भाई पटेल द्वारा "गऊ टेक एक्सपो 2023" के प्रेरणा स्रोत डॉक्टर वल्लभभाई कथिरिया के में उपस्थिति देश के विभिन्न राज्यों से आए गौ संरक्षण संवर्धन विशेषज्ञों एवं फील्ड में काम कर रहे कार्यकर्ताओं को - "ग्लोबल कंफीड्रेशन ऑफ काऊ बेस्ड इंडस्ट्रीज" श्री प्रताप जादव, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शिव दर्शन मल्लिक, राहुल अमृतकर, डॉ. जीतेंद्रजी भाकने और डॉ. भाग्यश्री भकाने और डॉ. सत्य प्रकाश को शाल एवं गाय की स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे फील्ड में काम कर रहे विशेषज्ञों वैज्ञानिकों एवं कार्यकर्ताओं को जीसीसीआई द्वारा एक सूत्र में बांधा जा रहा है। जीसीसीआई के सलाहकार डॉ पी के सिंह भदौरिया आमंत्रित विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिको उनके अनुसंधान और लोकोपयोगी तकनीक के बारे में विशेष जानकारी लेते हुए दिखाई दिए। और उनकी सेवाओं को मीडिया के माध्यम से आम आदमी के बीच में ले जाने की सलाह दी।