पशु संदेश, मोरवाडा ( गुजरात) ;…
Pashu Sandesh, 04 October 2017
Pashu Sandesh, 26 October 2017
पशु संदेश,19 जनवरी 2018 …
Pashu Sandesh, 20th September 2017
Pashu Sandesh,04 September 2017 Parvinder Kaur Lubana…
पशु संदेश, 12 November 2019
बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में प्रथम इंटर कॉलेज कल्चरल और लिटरेरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, कुलसचिव डॉ कपूर, निदेशक छात्र कल्याण डॉ रमन त्रिवेदी, बीआइटी पटना के प्रोफेसर के. सी. बाजपेयी, पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अतुल आदित्य पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। दो दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिसमे बिहार पशु चिकित्सा महाविद्यालय, पटना, संजय गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्था, पटना और मतिस्यिकी महाविधालय, किशनगंज के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के पहले दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता, एक्सटेंपोर, मेहंदी डिजाइनिंग, रंगोली, माइम, स्टैंड-अप कॉमेडी और ऑन-स्पॉट पेंटिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोलो और ग्रुप सॉन्ग और सोलो और ग्रुप डांस डांस का आयोजन किया गया है। निर्णायक मंडली में बीआइटी पटना की प्रोफेसर ब्यूटी कुमारी, पटना विश्वविद्यालय की डॉ शेफाली, डॉ दीप्ति और निफ्ट पटना के प्रोफेसर अभिषेक कुमार पांडेय मौजूद थे।