गुजरात की गौशालाओं के लिए गिरीश जयंतीलाल शाह की मुख्यमंत्री से मुलाकात

Pashu Sandesh, 12 Feb 2022

डॉ आर बी चौधरी

समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य गिरीश जयंतीलाल शाह गुजरात के मुख्यमंत्री भुपेंद्रभाई पटेल जी से मुलाकात किया और उन्होंने गुजरात राज्य के गोसंरक्षण- संवर्धन विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । गिरीश जी ने बताया कि राज्य के सभी गौशाला एवं पंजरापोलों में पाले जा रहे गोवंश तमाम चुनौतियों का सामना कर रहे हैं जिसका समाधान निकालना अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री से गुजरात राज्य की तमाम रेजिस्टर्ड चेरिटबल गौशाला- पांजरापोल के तमाम अबोल जीवों की देखभाल के लिए प्रति पशु प्रति दिन रु 50 देने के लिए निवेदन किया । मुख्यमंत्री जी ने शाह जी के अनुरोध को बड़े ध्यान से सुना और आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जो जीव दया और रक्षा का कार्य किया जा रहा है उसके तहत अभी 4.50 लाख अबोल जीवों को इन संस्थाओं में सहारा मिला है। इस समस्या समाधान के लिए यदि गुजरात सरकार की मदद मिल जाय तो प्रदेशभर के सभी छुट्टा एवं लावारिसपशुओं को शरण मिल जाएगा। इसका द्वारा फायदा होगा क्योंकि जहां एक और गोबर गोमूत्र से खेत में रसायन रहितखिड़की से शुद्ध एवं पौष्टिक आहार प्राप्त होगा वहीं दूसरी तरफ प्रकृति के संरक्षण संवर्धन में बहुत बड़ा सहारा मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि गुजरात राज्य में ऑर्गेनिक खेती के अभियान को बहुत बड़ा संबल प्राप्त होगा। इस मुलाकात में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के पूर्व अध्यक्ष बल्लभ भाई कथीरिया और एनिमल हेल्पलाइन से मित्तल खेतानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।