श्री वेंकेटेश्वर वेटनरी यूनिवर्सिटी में विश्व कैंसर दिवस पर सेमीनार


पशु संदेश, भोपाल।
तिरूपति की श्री वेंकेटेश्वर वेटनरी यूनिवर्सिटी के सर्जरी और रेडियोलॉजी विभाग में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इंटरडिसीप्लीनरी एपरोच ऑफ कैंसर विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वी शिवकुमार ने कहा कि मनुष्य पर इस्तेमाल होने वाली दवाइयों का पहले पशुओं पर परीक्षण होता है। इसलिए किसी दवा के प्रभाव की जानकारी पशु जगत के लिए मनुष्यों से भी पहले उपलब्ध हो जाती है। एसवीआईएम के डॉ. चंद्रशेखर राव ने कहा कि आज भी पशु चिकित्सा के क्षेत्र में रेडिऐशन के उपकरण और डाइग्नोस्टिक उपकरणों की काफी कमी है। इस कार्यक्रम में देश भर से आए वैज्ञानिकों और चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शनी में पशुओं में होने वाले विभिन्न प्रकार के ट्यूमर्स को दर्शाया गया। कार्यक्रम में इस बात को स्वीकार किया गया कि हर साल कैंसर से सैकड़ों पशुओं की मौत हो जाती है। दरअसल, कैंसर से गृस्त पशु अपनी परेशानी डॉक्टरों को बता नहीं सकते, इसलिए पशुओं में होने वाले कैंसर के बारे में पता ही नहीं चल पाता। सेमीनार में इस बात पर सहमति बनी कि कैंसर से लडऩे हेतु पशु चिकित्सकों एवं मानव चिकित्सकों को एक साथ मिलकर एक प्लेटफार्म पर काम करने की जरूरत है।